लियोनेल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 अपने नाम कर लिया है। अर्जेंटीना ने रविवार की देर रात पिछले वर्ल्ड कप विजेता फ्रांस को 3-3 की बराबरी के बाद पेनल्टी शूटआउट में शिकस्त दी और 36 साल बाद वर्ल्ड चैम्पियन बना। इससे पहले उसे 1986 में खिताबी कामयाबी मिली थी। अर्जेंटीना का यह ओवरऑल तीसरा खिताब है। टीम 1978 में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी थी। वहीं, फ्रांस का लगातार दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना अधूरा रहा गया। टीम 2018 में चैंपियन बनी थी। वर्ल्ड कप के फाइनल में फ्रांस को दूसरी बार पेनल्टी शूटआउट से हाल का सामना करना पड़ा है। इससे पहले इटली के खिलाफ उसे 2006 में फाइनल मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में हार मिली थी। अर्जेंटीना की जीत का जश्न भारत में भी मनाया गया और सड़कों पर लोग निकल आए।
भारत में दिग्गज नेताओं ने भी फाइनल का लुत्फ उठाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप जीतने की बधाई दी, उनके अलावा भी कई नेताओं ने अर्जेंटीना और लियोनेल मेसी के नाम बधाई संदेश लिखा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जेंटीना के लिए ट्वीट करते हुए लिखा कि इसे सबसे रोमांचक फुटबॉल मैच में से एक माना जाएगा। अर्जेंटीना को वर्ल्ड चैम्पियन बनने की बधाई हो, उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में दमदार खेल दिखाया।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी अर्जेंटीना को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि यह एक शानदार गेम रहा, अर्जेंटीना को जीत के लिए बधाई हो। फ्रांस ने भी चैम्पियन की तरह दमदार खेल दिखाया।
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राजस्थान के दौसा में ही वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखा।