भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया, जबकि लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट भारत ने 151 रन से जीता था। पांच मैच की टेस्ट सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। तीसरा टेस्ट 25 अगस्त से लीड्स के मैदान पर खेला जाएगा। इंग्लैंड ने बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मलान को चुना है, जो टी20 के नंबर एक बल्लेबाज हैं।
मलान की तीन साल बाद टेस्ट में वापसी हुई है। मलान के साथ तेज गेंदबाज साकिब महमूद को भी टीम से जोड़ा गया है। सलामी बल्लेबाज डॉम सिब्ले को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। हालांकि इंग्लैंड ने चोटिल तेज गेंदबाज मार्क वुड को 15 सदस्यीय टीम में बरकरार रखा है। स्पिनर जैक लीच, मोईन अली के बैकअप के रूप में स्टैंडबाई खिलाड़ियों में शामिल रहेंगे।
टीम : जो रूट (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, सैम कुरैन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, साकिब महमूद, डेविड मलान, क्रेग ओवरटन, ओली रोबिनसन, मार्क वुड।
निक कॉम्पटन ने पहले की कोहली की आलोचना और फिर…
लॉर्ड्स
टेस्ट के बाद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर निक कॉम्पटन ने भारतीय कप्तान
विराट कोहली के बारे में तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कोहली को सबसे गंदी
जबान वाला क्रिकेटर कहा। हालांकि बाद में चहुंओर से घिरने पर वे पलट गए और
ट्वीट डिलीट कर दिया। निक ने ट्वीट किया कि क्या कोहली सबसे ज्यादा गंदी
जबान रखने वाले खिलाड़ी नहीं हैं। वर्ष 2012 में मुझे उन्होंने जो गालियां
दी उन्हें मैं कभी नहीं भूलूंगा। जब वे मुझे निशाना बना रहे थे और इस हद तक
बढ़ गए थे कि उन्होंने क्रिकेट का नुकसान किया।
यह दिखाता है कि
(जो) रूट, (सचिन) तेंदुलकर, (केन) विलियमसन आदि कितने विनम्र और सज्जन हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें उनकी और इंग्लिश खिलाड़ियों की कई बातों के
लिए निशाने पर ले लिया। इससे निक ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। 38 साल के
निक ने वर्ष 2012 से 2016 तक 16 टेस्ट में 775 रन बनाए। निक के दादा डेनिस
कॉम्पटन ने 1937 से 1957 के बीच 78 टेस्ट खेले थे।
मोंटी पनेसर ने बताया रूट को आउट करने का तरीका
अंग्रेज
कप्तान जो रूट ने नॉटिंघम और लॉर्ड्स में खेले गए दोनों टेस्ट में शतक
जड़ा। उनके 128.66 के औसत से 386 रन हो गए हैं। इस बीच, इंग्लैंड के बाएं
हाथ के पूर्व स्पिनर मोन्टी पनेसर ने रूट को आउट करने की तरकीब बताई है।
पनेसर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान बताया कि रूट को शॉर्ट गेंद
डालना बेवकूफी है क्योंकि वे पुल शॉट अच्छा खेलते हैं। उन्हें पांचवें
स्टंप की लाइन पर लगातार गेंदबाजी करनी चाहिए। जिस तरह से लॉर्ड्स टेस्ट की
दूसरी पारी में पांचवें स्टंप पर गेंद डालकर रूट को भारत ने आउट किया वो
बिलकुल सही प्लान था। कोहली को रूट के खिलाफ दोबारा प्लान बनाना चाहिए।
जैसे ही रूट क्रीज पर आएं बुमराह को तुरंत अटैक पर लगाना चाहिए।