इंग्लैंड ने विकटों के अंतर से दर्ज की वर्ल्ड कप में 5वीं बड़ी जीत, WI को भारी पड़े एक ओवर में 30 रन

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 के मुकाबलों की शुरुआत होने के साथ 20 जून को इस टूर्नामेंट की 2 सबसे धाकड़ टीम वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच सेंट लूसिया के मैदान पर मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टीम ने एकतरफा 8 विकेट से अपने नाम किया, जिसमें इंग्लिश टीम के ओपनिंग बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने बल्ले से अहम भूमिका निभाते हुए 47 गेंदों में 87 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे। इस मैच में इंग्लैंड की टीम को 181 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उन्होंने 17.3 ओवर्स में ही हासिल कर लिया।

सुपर 8 के इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम जब टारगेट का पीछा कर रही थी तो उस समय वेस्टइंडीज की तरफ से पारी का 16वां ओवर फेंकने रोमारियो शेफर्ड आए जिन्होंने इस ओवर में 30 रन देते हुए मुकाबले को पूरी तरह से एकतरफा कर दिया। शेफर्ड की ओवर की सभी गेंदें फिल सॉल्ट ने खेली जिसमें उन्होंने तीन छक्के और 3 चौके लगाए। ये टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का छठा सबसे महंगा ओवर भी साबित हुआ। वहीं इंग्लैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में विकटों के अंतर से अपनी 5वीं बड़ी जीत दर्ज की।



टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे महंगे ओवर

• स्टुअर्ट ब्रॉड - 36 रन (बनाम इंडिया, साल 2007)

• अजमतुल्लाह ओमारजई - 36 रन (बनाम वेस्टइंडीज, साल 2024)

• जेरेमी गॉर्डन - 33 रन (बनाम यूएसए, साल 2024)

• इजातुल्लाह दावलतजई - 32 रन (बनाम इंग्लैंड, साल 2012)

• बिलावल भट्टी - 30 रन (बनाम ऑस्ट्रेलिया, साल 2014)

• रोमारियो शेफर्ड - 30 रन (बनाम इंग्लैंड, साल 2024)