दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराया, सीरीज में 1-1 से बराबरी पर आया

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दूसरे वनडे में 79 रन से हरा दिया। साउथैम्प्टन के रोज बाउल मैदान पर न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। बारिश के कारण 34-34 ओवर के मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 7 विकेट पर 226 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड टीम 26.5 ओवर में 147 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड से 78 बॉल पर 95 रन की नॉट आउट पारी खेलने वाले लियाम लिविंगस्टोन प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने ही सैम करन के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप कर इंग्लैंड को 200 रन के पार पहुंचाया था।

दूसरे वनडे में जीत के साथ इंग्लैंड ने 4 वनडे की सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। पहला वनडे न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीता था। तीसरा वनडे 13 सितंबर को द ओवल मैदान पर भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की टी-20 सीरीज 2-2 से बराबर रही थी।

इंग्लैंड की खराब शुरुआत, 28 रन पर 4 विकेट गंवाए

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने 8 रन के स्कोर पर ही 3 विकेट गंवा दिए। जॉनी बेयरस्टो 6 और बेन स्टोक्स एक रन बनाकर आउट हुए, वहीं जो रूट तो खाता भी नहीं खोल सके। तीनों विकेट लम्बे समय बाद वापसी कर रहे लेफ्ट आर्म पेसर ट्रेंट बोल्ट ने लिए। 28 रन के स्कोर पर हैरी ब्रूक भी 2 रन बनाकर मैट हेनरी का शिकार हो गए।

करन-लिविंगस्टोन की सेंचुरी पार्टनरशिप ने 200 के पार पहुंचाया


नंबर-5 पर बैटिंग करने उतरे कप्तान जोस बटलर ने तेजी से 30 रन बनाए, लेकिन वह भी मिचेल सैंटनर की गेंद पर बोल्ड हो गए। उनके बाद मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन ने 48 रन की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला ही था कि मोईन भी 33 रन बनाकर टिम साउदी का शिकार हो गए।

मोईन के बाद उतरे सैम करन ने तेजी से 35 बॉल पर 42 रन बनाए। उन्होंने लिविंगस्टोन के साथ 112 रन की पार्टनरशिप भी की और टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचा दिया।

न्यूजीलैंड की शुरुआत भी खराब रही

34 ओवर में 227 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत भी खराब रही। टीम ने पहले ही ओवर में फिन एलन का विकेट गंवा दिया। फिन अपना खाता भी नहीं खोल सके। उनके बाद डेवोन कॉन्वे और विल यंग ने पारी संभाली, लेकिन 14 रन बनाकर कॉन्वे भी चलते बने।

कॉन्वे के विकेट के बाद यंग भी रन आउट हो गए। यंग ने 33 रन बनाए और टीम ने 55 रन पर 3 विकेट गंवा दिए।

लाथम-मिचेल ने संभाला


शुरुआती विकेट जल्दी गंवाने के बाद कप्तान टॉम लैथम ने डेरिल मिचेल के साथ 56 रन की पार्टनरशिप की। लैथम 19 रन बनाकर रीस टॉप्ले का शिकार हुए और दोनों के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप टूटी। 111 के स्कोर पर चौथा विकेट गंवाने के बाद न्यूजीलैंड ने 123 रन के स्कोर तक छठा विकेट भी गंवा दिया। ग्लेन फिलिप्स 2 और रचिन रवींद्र 4 रन बनाकर आउट हो गए। तीनों विकेट रीस टॉप्ले ने लिए।