मुंबई टेस्ट : भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के खब्बू स्पिनर एजाज पटेल ने हासिल की ये खास उपलब्धि

भारतीय टीम के खिलाफ मुंबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। पहले दिन भारत को चार झटके देने वाले एजाज ने आज दूसरे दिन भी लंच से पहले दो विकेट निकाले। दिन के दूसरे ओवर में पहले विकेटकीपर रिद्धिमान साहा आउट हुए और फिर अगली ही गेंद पर रविचंद्रन अश्विन क्लीन बोल्ड हो गए। अश्विन ने बोल्ड होने के फैसले को चुनौती दी और रिव्यू ले लिया।

हालांकि फैसला कीवी टीम के पक्ष में रहा। एजाज 33 साल 43 दिन की उम्र में टेस्ट में न्यूजीलैंड की तरफ से भारत में एक पारी में 5 विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज बन गए हैं। ओवरऑल वे इस मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज इकबाल कासिम (33 साल 219 दिन) के नाम पर है। एजाज ने अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ 2018 में एक पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके थे।


इसके अलावा एजाज ने एशियाई धरती पर तीसरी बार किसी टेस्ट की एक पारी में 5 विकेट लिए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 7वें टेस्ट (एशिया) में हासिल की। इसी के साथ उन्होंने साथी खिलाड़ी टिम साउदी की बराबरी कर ली है। तेज गेंदबाज साउदी ने 13 टेस्ट में तीन बार एक पारी में 5 विकेट लिए। इस मामले में बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर डेनियल वेटोरी टॉप पर हैं, जिन्होंने एशिया में 21 टेस्ट खेलकर 8 बार पारी में 5 विकेट चटकाए। दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के महान तेज गेंदबाज सर रिचर्ड हैडली हैं, जिन्होंने 5 बार यह उपलब्धि हासिल की।


मुंबई में जन्मे एजाज ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा था कि इसी तरह से सपने सच होते हैं। यहां पर आकर पहले दिन ही चार विकेट चटकाना काफी स्पेशल है। हालांकि अभी काम आधा ही हुआ है, इसलिए हमें खेल के दूसरे दिन भी कड़ी मेहनत करनी होगी और सारे विकेट चटकाने होंगे। भारत के अभी भी छह विकेट बचे हुए हैं और उन्हें जल्द से जल्द आउट करना होगा। हालांकि हमारा प्रदर्शन अभी तक अच्छा रहा है। अगर आप अच्छे एरिया में लगातार गेंदबाजी करते रहेंगे तो फिर आपको उसका ईनाम जरूर मिलेगा।