नई दिल्ली। जब भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाता है तो क्रिकेट का खुमार इन दोनों देशों के साथ दुनिया भर के फैंस के सिर चढ़कर बोलता है। एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में जहां भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ रेकॉर्ड रनों से जीत दर्ज की है। वहीं, एक रेकॉर्ड इस मैच की डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग करने वाले डिज्नी+ हॉटस्टार ने भी अपने नाम किया है। इस हाईवोल्टेज महामुकाबले ने यूजर्स के पिछले सभी रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
ज्ञातव्य है कि करीब ढाई महीने पहले ही डिज्नी+ हॉटस्टार ने जिओ सिनेमा की तर्ज पर यूजर्स के लिए एशिया कप 2023 के मैच फ्री दिखाने की घोषणा की थी। अब क्रिकेट फैंस डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर बिना डिस्क्रिप्शन लिए एशिया कप 2023 के सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग कई भाषाओं में देख रहे हैं। इसी वजह से कल खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान के मैच डिज्नी+ हॉटस्टार बड़ा रेकॉर्ड बनाया है। जय शाह ने दी जानकारी
डिज्नी+ हॉटस्टार को लाइव स्ट्रीमिंग के अधिकार बेचने वाले एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में डिज्नी+ हॉटस्टार के करीब 2.8 करोड़ यूजर्स हो गए हैं। उन्होंने बताया कि डिजिटल के इतिहास में इससे पहले किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच इतने यूजर्स ने नहीं देखा था। वर्ल्ड कप 2019 का रेकॉर्ड टूटा
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इससे पहले का रेकॉर्ड 2019 के वर्ल्ड कप में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच के दौरान बना था। उस दौरान करीब 2.52 करोड़ यूजर्स ने डिजिटल प्लेटफार्म पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी थी। यहां बता दें कि एशिया कप 2023 का फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा, जिसमें फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होने की संभावना बन रही है।