कार्तिक बने जुड़वा बच्चों के पिता, पीटीवी के फैसले से भड़के अख्तर, राशिद खान ने दिया यह बयान

भारतीय विकेटकीपर व दाएं हाथ के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक जुड़वा बच्चों के पिता बन गए हैं। कार्तिक ने सोशल मीडिया पर बच्चों की तस्वीर शेयर की है। उनके साथ उनकी पत्नी स्टार स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल भी हैं। बच्चों की तस्वीर शेयर करते हुए कार्तिक ने उनका नाम भी बताया। कार्तिक ने ट्वीट में लिखा कि हम 3 से 5 हो गए हैं। हमें 2 बेटों का आशीर्वाद मिला है। इनके नाम कबीर पल्लीकल कार्तिक और जियान पल्लीकल कार्तिक हैं। ये हमारे लिए सबसे बड़ी खुशी का पल है।

कार्तिक और दीपिका की मुलाकात साल 2013 में हुई थी। दो साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया। साल 2015 में उनकी शादी हो गई। कार्तिक की ये दूसरी शादी थी। इससे पहले वर्ष 2007 में उनकी शादी बचपन की दोस्त निकिता से हुई थी। वर्ष 2012 में उनका तलाक हो गया। कार्तिक इसी माह खत्म हुए आईपीएल-14 में कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलते नजर आए थे। उनकी टीम फाइनल तक पहुंची थी। इससे पहले उन्होंने टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे पर कमेंटेटर की भूमिका भी निभाई थी।


शो के दौरान टीवी एंकर से उलझ गए थे शोएब अख्तर

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्ताआन के दाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। बुधवार को वे पीटीवी पर जारी एक शो के दौरान टीवी एंकर पत्रकार डॉक्टेर नौमान नियाज से उलझ गए और इसके बाद उन्होंने ऑन-एयर इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। अख्तर ने कहा था कि काफी माफी चाहता हूं, बहुत ज्यादा माफी। मैं पीटीवी से इस्तीफा देता हूं। नेशनल टीवी पर मेरे साथ जिस तरह का बर्ताव किया गया, मुझे नहीं लगता कि मुझे यहां बैठना चाहिए। हालांकि पीटीवी ने कहा है कि उन्होंने अख्तर और नौमान को ऑफ-एयर रखने का फैसला किया है, जब तक दोनों के बीच ऑन-एयर विवाद की जांच पूरी नहीं हो जाती।

इस फैसले पर अख्तर ने हैरानगी जताई है। अख्तर ने ट्वीट कर रिप्लाई किया, 'ये अच्छा मजाक है। मैंने 220 मिलियन पाकिस्तांनी और दुनियाभर के लोगों के सामने इस्तीेफा दिया। पीटीवी पागल है या क्या? मुझे ऑफ एयर करने वाले वो कौन होते हैं?' उल्लेखनीय है कि टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच मैच के बाद लाइव शो के दौरान अख्तर की नियाज से झड़प हो गई। नौमान ने अख्तर से कहा था, 'आप थोड़ा ज्यादा असभ्य हो रहे हैं और मैं यह कहना नहीं चाहता हूं, लेकिन अगर आप ओवरस्मार्ट बन रहे हैं तो जा सकते हैं। मैं यह बात ऑन-एयर कह रहा हूं।' उस समय स्टूडियो में दिग्गज क्रिकेटर वेस्टइंडीज के विव रिचर्ड्स और इंग्लैंड के डेविड गावर भी मौजूद थे।

अफगानी लेग स्पिनर राशिद ने फैंस से की यह अपील

अफगानिस्तान के दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान का मानना है कि बल्ले के साथ उनकी टीम का नजरिया हमेशा लाइन पार करने और गेंद को जोर से मारने का नहीं रहा है। अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रन से हराकर टी20 विश्व कप में जीत के साथ शुरुआत की। उसे शुक्रवार को शारजाह में पाकिस्तन से खेलना है। राशिद ने कहा कि अफगानिस्तान के बल्लेबाज अपना समय लेते हैं और फिर कई छक्के लगाने पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय बड़े हिट के लिए जाते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ अभ्यास मैच और स्कॉटलैंड के खिलाफ यही हुआ था कि सलामी बल्लेबाजों को बीच में थोड़ा समय लगा था। उन्होंने स्थिति को भांपा। यह केवल हर गेंद के पार जाने और उसे जोर से मारने के बारे में नहीं है। निश्चित रूप से यह पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा एक अच्छा खेल है, भले ही हम 2018 में एशिया कप में खेले और 2019 विश्व कप के संदर्भ में भी। लेकिन यह खेल एक खेल के रूप में रहना चाहिए। यह सभी के लिए एक अनुरोध है। फैंस को शांत रहना चाहिए और खेल का आनंद लेना चाहिए।