IPL 2025: धोनी ने लखनऊ पर जीत के बाद फिर छेड़ा पिच विवाद: 'कोई भी डरकर क्रिकेट नहीं खेलना चाहता'

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में जीत दर्ज कर पांच मैचों की हार की सिलसिला तोड़ा। इस मुकाबले में कप्तान एमएस धोनी को उनके शानदार विकेटकीपिंग और तेजतर्रार 26* रन (11 गेंदों) की पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। मैच के बाद धोनी ने चेपॉक की पिच को लेकर तीखी टिप्पणी की और घरेलू मैदान पर बेहतर पिच की मांग की।

आईपीएल 2025 में चेन्नई का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है। टीम ने 7 में से सिर्फ 2 मुकाबले जीते हैं, और खासकर एमए चिदंबरम स्टेडियम में उनका प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा है—जो अब तक उनकी ताकत मानी जाती थी। पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में जब धोनी से टीम के रक्षात्मक प्रदर्शन को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने खुलकर कहा कि चेन्नई की धीमी पिचों ने बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।

धोनी ने कहा, एक वजह ये हो सकती है कि चेन्नई की विकेट थोड़ी धीमी है। जब हम बाहर खेले हैं, तो हमारी बल्लेबाजी बेहतर नजर आई है। शायद हमें ऐसी पिचों पर खेलना चाहिए जो बल्लेबाजों को अपने शॉट्स खेलने का आत्मविश्वास दे। कोई भी डरे-सहमे क्रिकेट नहीं खेलना चाहता।

उन्होंने आगे कहा, गेंदबाज़ी यूनिट अच्छा कर रही है, लेकिन बल्लेबाजी में हम और बेहतर कर सकते हैं।

धोनी की ये टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है जब पूरे सीज़न में अब तक चेन्नई की टीम केवल 32 छक्के लगा सकी थी — जो कि अकेले निकोलस पूरण के छक्कों से बस एक ही ज्यादा है। इससे पहले कोच स्टीफन फ्लेमिंग भी चेन्नई की पिचों को लेकर नाराज़गी जता चुके हैं और कहा था कि पिच का मिज़ाज समझ पाना काफी मुश्किल हो गया है।

चेन्नई ही नहीं, इस सीज़न में अन्य टीमें भी पिच को लेकर असंतोष जाहिर कर चुकी हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे और लखनऊ सुपर जायंट्स के बॉलिंग कोच ज़हीर खान भी पिचों को लेकर सवाल उठा चुके हैं, जिनका मानना था कि होम पिच विपक्षी टीम की ताकत के हिसाब से ज्यादा अनुकूल नजर आ रही है।