पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ धोनी ने खेला गोल्फ

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अमेरिका में हैं, जहां वह यूएस ओपन (US Open) के पुरुष सिंगल्स का क्वार्टर फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे। गुरुवार को धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें धोनी अल्कारेज और ज्वेरेव के बीच खेले जा रहे मैच का लुत्फ उठा रहे थे। बड़े बाल और बड़ी दाढ़ी में एमएस धोनी दर्शकों के बीच में बैठकर इस मुकाबले को देख रहे थे। धोनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा ही रहा था कि माही का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में धोनी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ गोल्फ खेल रहे हैं।

ट्रंप के साथ धोनी ने खेला गोल्फ

जानकारी के मुताबिक, एमएस धोनी और डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रम्प नेशनल गोल्फ क्लब बेडमिंस्टर में गोल्फ का एक मैच खेला। हितेश सांघवी के इंस्टाग्राम अकाउंट से धोनी की एक फोटो पोस्ट की गई है, जिसमें वह डोनाल्ड ट्रंप के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “धोनी, डोनाल्ड ट्रंप और राजीव @rajiv.knack के साथ गोल्फ…हमारी मेजबानी के लिए धन्यवाद पूर्व राष्ट्रपति महोदय।” धोनी की इस फोटो के अलावा उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में धोनी गोल्फ का एक शॉट मारते हुए नजर आ रहे हैं।

क्रिकेट से ब्रेक पर हैं धोनी

आपको बता दें कि एमएस धोनी अभी क्रिकेट से ब्रेक पर हैं। उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के 16वें एडिशन की ट्रॉफी अपने नाम की थी। सीएसके पांचवी बार आईपीएल चैंपियन बनी थी। धोनी ने वह पूरा सीजन इंजरी के साथ खेला था। आईपीएल खत्म होने के बाद धोनी ने मुंबई के एक अस्पताल में अपना इलाज कराया। इस बात की संभावनाएं भी काफी अधिक हैं कि धोनी आईपीएल का अगला सीजन भी खेलते हुए नजर आएंगे।