जयपुर। राजस्थान सरकार में स्वास्थ्य मंत्री का पदभार संभाल रहे गजेन्द्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह खींवसर को राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह पद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के इस्तीफा देने के बाद से रिक्त पड़ा था। गौरतलब है कि धनंजय खींवसर नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं।
खींवसर को राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) का अंतरिम अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव शनिवार को क्रिकेट संस्था की बैठक के दौरान रखा गया, जिसका सभी जिला संघ सचिवों ने सर्वसम्मति से समर्थन किया।
आरसीए की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए, धनंजय सिंह ने कहा, मैं आरसीए के कामकाज को बेहतर बनाने और राज्य के क्रिकेटरों को लाभ पहुंचाने के लिए अपनी शक्ति में सब कुछ करूंगा।
गौरतलब है कि राज्य सहकारिता विभाग आरसीए के बकाए और खेल परिषद के साथ हुए एमओयू की जांच कर रहा है।
22 फरवरी को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को लेकर आरसीए और स्पोर्ट्स काउंसिल के बीच एमओयू खत्म हो गया था. अगले दिन खेल परिषद ने आरसीए से स्टेडियम का कब्जा ले लिया। आरसीए कार्यालय को भी सील कर दिया गया. इसके बाद, 33 जिला क्रिकेट संघों ने तत्कालीन आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी शुरू कर दी, जिन्होंने स्थिति के बारे में पता चलने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।