IPL इतिहास में DC ने रचा नया कीर्तिमान, सुपर ओवर में RR को हराकर सबसे ज़्यादा जीत दर्ज करने वाली टीम बनी

नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को आईपीएल इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रोमांचक सुपर ओवर जीत के साथ, दिल्ली कैपिटल्स सुपर ओवर में सबसे ज़्यादा जीत दर्ज करने वाली टीम बन गई है। यह दिल्ली की चौथी सुपर ओवर जीत थी, जिससे उन्होंने पंजाब किंग्स को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने अब तक तीन मुकाबले सुपर ओवर में जीते हैं।

जीत की पटकथा: जब सब कुछ हाथ से निकलता दिखा

दिल्ली की जीत उतनी ही नाटकीय रही जितनी उनकी पिछली हार। मुकाबले के अंतिम तीन ओवरों में राजस्थान को सिर्फ 28 रन चाहिए थे, दो सेट बल्लेबाज़ क्रीज़ पर थे और उनके हाथ में आठ विकेट। आमतौर पर ऐसे हालात में जीत लगभग तय मानी जाती है—अगर सामने मिचेल स्टार्क न हों।

स्टार्क ने 18वें ओवर में अर्धशतक बना चुके नितीश राणा को चलता किया, फिर आखिरी ओवर में केवल 9 रन डिफेंड करते हुए मैच को सुपर ओवर तक खींच लिया। सुपर ओवर में भी स्टार्क की गेंदबाज़ी ने कमाल किया—राजस्थान ने दो बाउंड्री तो मारीं, लेकिन दो रनआउट्स के चलते वे केवल 11 रन ही बना सके।

दिल्ली ने इस लक्ष्य को मात्र चार गेंदों में हासिल कर लिया और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई।

आईपीएल में सुपर ओवर में सबसे ज़्यादा जीत वाली टीमें:

• 4 – दिल्ली कैपिटल्स (2019 बनाम KKR, 2020 बनाम KXIP, 2021 बनाम SRH, 2025 बनाम RR)

• 3 – पंजाब किंग्स

• 2 – राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

दिल्ली की बैटिंग में आया तूफान

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली ने आखिरी 5 ओवरों में 77 रन बनाए। केएल राहुल और अभिषेक पोरेल ने पारी को संभाला और अंत में ट्रिस्टन स्टब्स ने कुछ बड़े शॉट्स लगाए। आखिरी गेंद पर स्टब्स का कैच महीश तीक्षणा ने छोड़ दिया, जिससे दिल्ली को एक रन और मिला — और वही रन शायद मुकाबले के नतीजे में निर्णायक साबित हुआ।

अगला मुकाबला: गुजरात से टक्कर

दिल्ली कैपिटल्स अब 6 मैचों में 10 अंकों के साथ टेबल में शीर्ष पर है। अगला मुकाबला शनिवार, 19 अप्रैल को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ होगा, जो खुद भी प्लेऑफ की दौड़ में मज़बूती से बने हुए हैं।