डेविड गॉवर ने Lords में जीत के लिए टीम इंडिया को किया सलाम, सिराज की फैन हुईं यह पाकिस्तानी पत्रकार

भारत ने इंग्लैंड को लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में हराकर पांच मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक हार की ओर जा रहे भारत ने टेस्ट के पांचवें व अंतिम दिन पासा पलट दिया। इंग्लैंड के कई दिग्गजों ने भारत की इस जीत की जमकर तारीफ की है। इस सूची में अब पूर्व कप्तान डेविड गॉवर का नाम भी शामिल हो गया है। बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज रहे गॉवर ने क्रिकेट डॉट कॉम से बात करते हुए कहा कि लॉर्ड्स में मिली जीत इसलिए खास है क्योंकि यदि आखिरी दिन को छोड़ दें तो इस टेस्ट में दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के दूसरे सीजन की इससे बेहतर शुरुआत और क्या हो सकती है।


सुबह के आखिरी डेढ़ घंटे ने खेल का फैसला किया : गॉवर

गॉवर ने कहा कि वह अंतिम दिन का शानदार प्रदर्शन था। सचमुच शानदार। सुबह के आखिरी डेढ़ घंटे ने खेल का फैसला किया। मेरे अच्छे दोस्त और पूर्व सहयोगी माइकल आथरटन अक्सर कहा करते थे कि एक खराब सत्र टेस्ट में हार की वजह बन सकता। खैर, वह एक बुरा घंटा था जिसकी कीमत इंग्लैंड को चुकानी पड़ी। लेकिन टीम इंडिया को सलाम। जिस तरह से गेंदबाज चलते रहे, जिस तरह से कोहली का जोश उन्हें चलाता रहा, बस यही दिखा कि ये भारतीय टीम कितनी दीवानी है। वे 1-0 से आगे हैं और इसके पूरी तरह से हकदार हैं। यह एक बेहतरीन टेस्ट था।


जैनब ने वीडियो में सिराज को बताया वर्ल्ड क्लास गेंदबाज

लॉर्ड्स टेस्ट के बाद दाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने लाखों-करोड़ों फैंस के दिलों में खास जगह बना ली है। ऑस्टेलिया में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद वे इंग्लैंड में भी धाक जमा रहे हैं। सिराज ने अब तक 7 टेस्ट खेले हैं और वे 27 विकेट चटका चुके हैं। उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में 8 विकेट चटका भारत को जीत दिलाने में खास भूमिका निभाई। पाकिस्तान की खेल पत्रकार जैनब अब्बास भी सिराज की फैन बन गई हैं। जैनब ने एक वीडियो में सिराज को वर्ल्ड क्लास गेंदबाज बताते हुए कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में विकेट चटकाए और अब लॉर्ड्स में भी विकेट झटके हैं। सिराज के पास रफ्तार है। उनके पास गेंद को काबू में रखने की काबिलियत है। वे गेंद को बाहर की तरफ ले जाते हैं और उनकी लाइन-लेंग्थ कमाल है।