पाकिस्तान के खिलाफ शतक की बदौलत ब्रायन लारा और माइकल क्लार्क को पीछे छोड़ने में सफल हुए डेविड वॉर्नर

पिछले एक साल से आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में पूरी तरह से असफल हो रहे थे। अपने करियर की अन्तिम टेस्ट सीरीज के पहले मैच में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए शानदार शतक लगाने में सफलता प्राप्त की। अपनी इस पारी की बदौलत वॉर्नर ब्रायन लारा और माइकल क्लार्क जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ने में सफल हो गए। डेविड वॉर्नर की शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले मैच की पहली पारी में पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 346 रन बना लिए थे।

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेविड वॉर्नर का बल्ला हमेशा चला है और उनका यह बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड पर्थ टेस्ट की पहली पारी में भी जारी रहा। उन्होंने इस मैच में 211 गेंदों पर 4 छक्के और 16 चौकों की मदद से 164 रन की शानदार पारी खेली और यह उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का 26वां शतक रहा साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ उनका छठा टेस्ट शतक रहा। यही नहीं इस पारी के दम पर उन्होंने ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया।

पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट के तीनों प्रारूपों को मिलकर यह वॉर्नर का 10वां शतक था और उन्होंने लारा को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 70 पारियों में 9 शतक लगाए थे, लेकिन डेविड वॉर्नर ने अपना 10वां शतक सिर्फ 47वीं पारी में ही लगा दिया। अब पाकिस्तान के खिलाफ ओवरऑल सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वॉर्नर तीसरे नंबर पर आ गए जबकि पहले स्थान पर 12 शतक के साथ कुमार संगकारा मौजूद हैं।

पाकिस्तान के विरुद्ध सर्वाधिक शतक (तीनों फॉर्मेट में)

12 – कुमार संगकारा (108 पारियां)

11 – अरविंद डी सिल्वा (111 पारियां)

10 – डेविड वार्नर (47 पारियां)

9 – ब्रायन लारा (70 पारियां)

डेविड वॉर्नर ने माइकल क्लार्क को छोड़ा पीछे

पाकिस्तान के खिलाफ खेली अपनी 164 रन की पारी के बाद डेविड वॉर्नर अब टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच गए। वॉर्नर ने इस टीम के लिए अब तक 110 टेस्ट मैचों में 8645 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 335 रन रहा है। वहीं माइकल क्लार्क ने इस टीम के लिए 115 मैचों में 8643 रन बनाए थे और वह अब छठे स्थान पर खिसक गए हैं। कंगारू टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रिकी पोंटिंग हैं जिन्होंने 168 मैचों में 13378 रन बनाए थे।