आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के तहत ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान का पहला टेस्ट पर्थ स्टेडियम पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहले ही ओवर में अपने इरादे साफ कर दिए। डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने शाहीन अफरीदी के पहले ही ओवर में 14 रन बना डाले और अफरीदी के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया। वहीं, वॉर्नर ने अपने टेस्ट करियर का 26वां शतक भी पूरा कर लिया है। चाय तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 210 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर ने ठोका 26वां टेस्ट शतक
डेविड वॉर्नर 149 गेंदों पर 15 चौके और 1 छक्के की मदद से 111 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनका ये 26वां टेस्ट शतक है। ये शतक वॉर्नर के लिए बेहद खास है, क्योंकि ये शतक विदाई टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में आया है। बता दें कि इस सीरीज के बाद वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। मैच का हाल
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चाय से पहले तक दो विकेट के नुकसान पर 210 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर 149 गेंदों पर 15 चौके और 1 सिक्स की मदद से 111 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं तो वहीं स्टीव स्मिथ 34 गेंदों पर 21 रन बनाकर खेल रहे हैं।
इससे पहले उस्मान ख्वाजा 98 गेंदों पर 41 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं तो मार्नस लाबुशेन 25 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और फहीम अशरफ ने 1-1 विकेट लिए हैं।
शाहीन ने की नसीम शाह की बराबरी
शाहीन अफरीदी ने पहले ही ओवर में 14 रन लुटाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में 2002 के बाद से अब तक ये संयुक्त रूप से दूसरा सबसे महंगा ओपनिंग ओवर रहा। 2012 में इससे पहले मीरपुर में वेस्टइंडीज-बांग्लादेश के टेस्ट में सोहाग गाजी ने 18 रन दिए थे। इस तरह शाहीन अफरीदी ने नसीम शाह के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। नसीम शाह ने इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट (2022) में 14 रन लुटाए थे।