इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया जिसे दिल्ली की टीम ने 25 रनों से अपने नाम किया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 183 रनों का स्कोर बनाया है, जिसमें केएल राहुल के बल्ले से जहां 77 रनों की शानदार पारी देखने को मिली है तो वहीं अभिषेक पोरेल ने शानदार 33 रनों की पारी खेली। सीएसके के लिए इस मुकाबले में गेंदबाजी में खलील अहमद ने 2 विकेट जबकि रवींद्र जडेजा, नूर अहमद और मथीशा पथिराना ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 158 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब हो सकी। सीएसके की तरफ से विजय शंकर ने 69 रनों की पारी खेली लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके। विजय शंकर के साथ एमएस धोनी 30 रन बनाकर नाबाद लौटे। दिल्ली से विपराज निगम को 2 विकेट मिले। मिचेल स्टार्क, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।
दिल्ली ने लगातार तीसरा मैच जीता है। टीम 6 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है।
चेन्नई ने सीजन में लगातार तीसरा मैच गंवाया है। टीम 4 में से एक मैच ही जीत सकी है। CSK 8वें नंबर पर है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मुकेश चौधरी, नूर अहमद, मथीश पथिराना और खलील अहमद। इम्पैक्ट: शिवम दुबे।
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), जैक फ्रेजर-मैगर्क, केएल राहुल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा। इम्पैक्ट: मुकेश कुमार।