19 दिसम्बर को आईपीएल का मिनी ऑक्शन होने जा रहा है। इस ऑक्शन के पहले खिलाड़ियों को अपने जोड़ने या खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी द्वारा चिंतन हो रहा है। महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बारे में कहा जा रहा है कि उसे एक तेज गेंदबाज की आवश्यकता है। इसके लिए वह हर्षल पटेल को अपने साथ जोड़ना का प्रयास कर सकती है। चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की पाँच बार की विजेता टीम रही है।
क्या कहना है इरफान पठान का?
इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा है कि सीएसके के पास बहुत सारे तेज गेंदबाज हैं, लेकिन उनके नियमित रूप से चोटिल होने के खतरे को देखते हुए फ्रेंचाइजी को एक नए तेज गेंदबाज की तलाश हो सकती है। इरफान पठान ने इस दौरान दीपक चाहर और मथीसा पथिराना का नाम लिया। उन्होंने कहा कि अगर यह दोनों गेंदबाज एक साथ चोटिल हो गए तो मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी, इसलिए हर्षल पटेल जैसा गेंदबाज सीएसके खरीद सकती है या फिर हो सकता है सीएसके फ्रेंचाइजी हर्षल पटेल को ही अपने साथ जोड़ लें।
आरसीबी ने रिलीज किया है हर्षल को
ज्ञातव्य है कि हर्षल पटेल को मिनी ऑक्शन से पहले आरसीबी ने रिलीज कर दिया है। 2021 सीजन के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हर्षल पटेल सीएसके के साथ इसलिए भी जा सकते हैं क्योंकि आरसीबी में रहते हुए उन्होंने बेंगलुरु की परिस्थितियों में काफी क्रिकेट खेला है और चेन्नई की कंडीशन और बेंगलुरु की कंडीशन काफी समान हैं, इसलिए पठान का मानना है कि सीएसके नीलामी में हर्षल को साइन कर सकती है। बेन स्टोक्स का रिप्लेसमेंट कौन?
गौरतलब है कि मिनी ऑक्शन से पहले सीएसके ने बेन स्टोक्स को भी रिलीज किया है तो ऐसे में फ्रेंचाइजी को उनके रिप्लेसमेंट की भी तलाश होगी। गेंदबाजी यूनिट के लिहाज से हर्षल अच्छा रिप्लेसमेंट हो सकते हैं। हालांकि बेन स्टोक्स ने खुद ही आईपीएल 2024 से आराम लेने का फैसला किया था। इस साल सीएसके में स्टोक्स के अलावा अंबाती रायुडू भी नहीं होंगे, क्योंकि पिछले साल उन्होंने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। सीएसके को स्टोक्स के जैसे ही एक ऑलराउंडर की भी तलाश होगी।