दिल्ली में होगा ऋषभ पंत का इलाज, देहरादून से किया जा सकता है एयर लिफ्ट!

NH 58 नेशनल हाईवे (दिल्ली–हरिद्वार) पर रुड़की के पास क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हुआ। पुलिस के मुताबिक, झपकी लगने से यह हादसा हुआ। उनकी मर्सिडीज बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिसके बाद उसमें आग लग गई और पलट गई। एक्सीडेंट के बाद पंत जलती हुई कार की खिड़की तोड़कर खुद ही बाहर निकले। ऋषभ पंत का इलाज देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा है। अब दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) की तरफ से ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि डीडीसीए की टीम देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल जा रही है। जहां ऋषभ पंत का इलाज चल रहा है। वहां पहुंचकर ऋषभ पंत की तबीयत को देखा जाएगा कि उसमें कितना सुधार है। किसी बात की कोई जरूरत तो नहीं है।DDCA ने कहा कि यदि उनकी टीम को लगा कि ऋषभ पंत का इलाज दिल्ली में कराया जाना चाहिए, तो वह इसमें देरी नहीं करेंगे। तुरंत ही एयरलिफ्ट कर ऋषभ पंत को देहरादून से दिल्ली लाया जा सकता है। यहीं दिल्ली में ऋषभ पंत की प्लास्टिक सर्जरी कराई जा सकती है।

DDCA के डायरेक्टर श्याम शर्मा ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, 'डीडीसीए की एक टीम ऋषभ पंत के स्वास्थ्य को देखने के लिए देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल जा रही है। यदि जरूरत पड़ी, तो हम उसे दिल्ली में शिफ्ट करवाएंगे। इसमें भी बड़ी संभावना है कि हम प्लास्टिक सर्जरी के लिए ऋषभ पंत को एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाएंगे।'

टखने और घुटने का भी MRI स्कैन होगा


पंत को सबसे ज्यादा चोटें सिर और पैर में आई हैं। इसी के चलते उनके ब्रेन और स्पाइन का MRI स्कैन भी कराया गया था। जिसकी रिपोर्ट नॉर्मल आई है। डॉक्टर्स ने बताया है कि ऋषभ पंत के टखने और घुटने का भी MRI स्कैन कराया जाना था। मगर इसे टाल दिया गया है, क्योंकि पंत को काफी दर्द हो रहा था और सूजन भी थी। अब यह स्कैन आज (31 दिसंबर) को कराया जा सकता है।