Ind Vs SA: दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए विराट कोहली, केएल राहुल कर रहे हैं टीम की कप्तानी

जोहान्सबर्ग में खेले जा रहा दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। हालाकि, इस मैच में कप्तान विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं उनकी जगह केएल राहुल टीम की कप्तानी कर रहे हैं। कोहली की जगह हनुमा विहारी को प्लेइंग XI में शामिल किया गया है। हनुमा विहारी लंबे वक्त के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं, उन्होंने अपना पिछला मैच ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेला था।

केएल राहुल ने टॉस के वक्त बताया कि विराट कोहली को चोट लगी है और उनकी बैक में दिक्कत है, इसी वजह से उन्हें आराम दिया गया है। उम्मीद है कि अगले टेस्ट मैच तक विराट कोहली फिट हो जाएंगे।

आपको बता दें कि विराट कोहली के लिए ये मैच खास था, क्योंकि ये उनका 99वां टेस्ट मैच था। अगर विराट कोहली इस मैच में खेलते तो सीरीज का आखिरी मैच 100वां टेस्ट मैच होता। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि तीसरा टेस्ट ही 99वां मैच होगा।

आपको बता दे, जोहान्सबर्ग को टीम इंडिया का गढ़ कहा जा सकता है। दरअसल, भारतीय टीम इस मैदान पर आज तक एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है। यहां भारत ने कुल 5 टेस्‍ट खेले हैं, जिनमें से उसे दो में जीत मिली, जबकि तीन मैच ड्रॉ रहे हैं। 1992 में टीम इंडिया ने यहां पहला टेस्ट मैच खेला था। जबकि, आखिरी टेस्ट मैच 2018 में खेला था। इन 29 साल में साउथ अफ्रीका की टीम कभी भी भारतीय टीम को मात नहीं दे पाई है।