टी20 टूर्नामेंट कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) को नया चैंपियन मिल गया है। बुधवार रात खेले गए फाइनल में सेंट किट्स एंड पैट्रियट्स ने सेंट लूसिया को अंतिम गेंद पर 3 विकेट से हरा दिया। सेंट लूसिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उसने रहकीम कॉर्नवॉल, कीमो पॉल और रोस्टन चेज की पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रन बनाए। ओपनर कप्तान आंद्रे फ्लेचर और रहकीम ने पहले विकेट के लिए 25 रन जोड़े। फ्लेचर 11 रन पर आउट हुए। रहकीम और रोस्टन चेज ने तीसरे विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी की। दोनों ने 43-43 रन की पारी खेली। बाद में कीमो पॉल ने 21 गेंदों पर पांच छक्कों की मदद से 39 रन ठोके। फवाद अहमद और नसीम शाह ने 2-2 विकेट लिए।
खाता नहीं खोल पाए गेल, ड्रेक्स बने जीत के हीरो
जवाब में
सेंट किट्स की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर क्रिस गेल खाता खोले बगैर
पैवेलियन लौट गए। एविन लुईस भी 6 रन ही बना सके। जोशुआ डीसिल्वा ने 32
गेंदों में 37 और शेरफेन रदरफोर्ड ने 22 गेंदों में 25 रन की पारी खेली।
कप्तान ड्वेन ब्रावो भी 8 रन बनाकर चलते बने। सेंट किट्स को आखिरी 3 ओवर
में 31 रन चाहिए थे और उसके पांच विकेट गिर चुके थे। डॉमिनिक ड्रेक्स और
फैबियन एलेन ने 18वें ओवर में 10 रन जोड़े।
वहाब रियाज ने 19वें
ओवर में 11 रन दिए, लेकिन पहली गेंद पर एलेन (20) और पांचवीं गेंद पर
शेल्डन कॉट्रेल रन आउट हो गए। आखिरी तीन गेंद पर 7 रन चाहिए थे। ड्रेक्स ने
अंतिम गेंद पर एक रन चुराकर टीम को जीत दिला दी। ड्रेक्स ने 24 गेंदों में
नाबाद 48 रन जुटाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। रोस्टन चेज को मैन ऑफ द
टूर्नामेंट का पुरस्कार मिला।
होल्डिंग ने आईपीएल में कमेंट्री करने से किया था मना क्योंकि…
वेस्टइंडीज
के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने कमेंट्री से संन्यास की
घोषणा कर दी है। कमेंट्री में 66 वर्षीय होल्डिंग एक जाने-माने नाम हैं। वे
पिछले 20 सालों से स्काई स्पोर्ट्स की कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं।
होल्डिंग ने बढ़ती उम्र और क्रिकेट के बिजी शेड्यूल को देखते हुए कमेंट्री
छोड़ने का मन बनाया है। होल्डिंग इस साल के बाद से कमेंट्री नहीं करेंगे।
होल्डिंग ने 60 टेस्ट और 102 वनडे खेले थे और उन्होंने कुल 391 विकेट
चटकाए। खेल से संन्यास के बाद उन्होंने कमेंट्री को करियर बनाया था।
जिस
समय आईपीएल की शुरुआत हुई थी उस समय होल्डिंग ने इसकी कमेंट्री करने से यह
कहते हुए इनकार कर दिया था कि इस क्रिकेट नहीं माना जा सकता। होल्डिंग ने
इसी अप्रैल में एक शो में कहा था कि मुझे खुद पता नहीं कि मैं 2020 के बाद
कितने दिनों तक कमेंट्री करूंगा। मैं अब जवान नहीं हूं। इतने बिजी शेड्यूल
में काम करने में कठिनाई होगी। 1987 में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले
होल्डिंग को उनके प्रसिद्ध व्यावहारिक विश्लेषण के लिए व्यापक रूप से
सम्मानित किया गया था।