चेतेश्वर पुजारा भले ही भारतीय टीम से दूर हों, लेकिन उन्होंने वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है। वह घरेलू क्रिकेट में खूब रन बना रहे हैं और ऑफ-सीजन में काउंटी क्रिकेट में भी खेलते हैं। फिलहाल वह रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए खेल रहे हैं और आज छत्तीसगढ़ के खिलाफ मैच में उन्होंने दोहरा शतक जड़ा। पुजारा हार्विक देसाई के जल्दी आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 127 ओवर तक क्रीज पर समय बिताया। राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सपाट पिच है, जिस पर दोनों टीमें जमकर रन बना रही हैं। पुजारा ने बल्लेबाजी के लिए अनुकूल परिस्थितियों का भी भरपूर फायदा उठाया और 383 गेंदों पर 25 चौकों और एक छक्के की मदद से 234 रन बनाए। यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका 18वां दोहरा शतक है और वे FC क्रिकेट में सबसे ज़्यादा 200 से ज़्यादा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर पहुँच गए हैं। पुजारा इस सूची में शीर्ष 50 में एकमात्र सक्रिय खिलाड़ी हैं और दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट हैं जिन्होंने FC क्रिकेट में नौ दोहरे शतक लगाए हैं। डॉन ब्रैडमैन, वैली हैमंड और एलियास हेंड्रेन ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के इतिहास में पुजारा से ज़्यादा 200 से ज़्यादा स्कोर बनाए हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वाधिक दोहरे शतक डॉन ब्रैडमैन 37 वैली हैमंड 36 इलियास हेंड्रेन 22 चेतेश्वर पुजारा 18 हर्बर्ट सुटक्लिफ, मार्क रामप्रकाश 17
जहां तक मैच का सवाल है, पुजारा की पारी ने सौराष्ट्र को पहली पारी में छत्तीसगढ़ के स्कोर के करीब पहुंचने में मदद की। छत्तीसगढ़ ने अपने कप्तान अमनदीप खरे के शतक की बदौलत सात विकेट के नुकसान पर 578 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर पारी घोषित कर दी। जवाब में पुजारा ने शानदार 234 रन की पारी खेली और सौराष्ट्र ने सात विकेट के नुकसान पर 478 रन बनाए। मैच ड्रॉ रहा।