पुजारा के हिसाब से दक्षिण अफ्रीका में ये करेंगे कमाल, इस पूर्व क्रिकेटर को टीम इंडिया के सीरीज जीतने का भरोसा

भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है। उसने वहां अभ्यास भी शुरू कर दिया है। पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा। दाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन चेतेश्वर पुजारा इस बार दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। इसका कारण तेज गेंदबाज हैं, जिसे वे फिलहाल टीम इंडिया की बड़ी ताकत मानते हैं। पुजारा ने शनिवार को कहा कि तेज गेंदबाज ही हमारी ताकत हैं। वे यहां के मौसम और पिच का सही इस्तेमाल कर हर मैच में 20 विकेट निकाल सकते हैं। हमने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली है, तो ज्यादातर खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट के टच में हैं। हमें इस दौरे के लिए पर्याप्त ब्रेक मिला, जिसमें टीम ने अच्छी तैयारी की है।

सभी खिलाड़ी इस सीरीज से काफी उम्मीदें लगाए हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने का यह सबसे बेहतर मौका है। हमारे तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया। दक्षिण अफ्रीका में भी ये हमारी ताकत होंगे। हम यह ज्यादा नहीं सोच रहे कि हम फिलहाल विपक्षी टीम से बेहतर हैं या नहीं। हम केवल अपने गेम प्लान और प्रोसेस को फॉलो कर रहे हैं। हमें बस इस बार दक्षिण अफ्रीका में सफल रहना है। आपको बता दें कि भारत के पास ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव व शार्दुल ठाकुर जैसे तेज गेंदबाज हैं।


सबा करीम ने कहा, भारत के पास है मजबूत बेंच स्ट्रेंथ

भारत के पूर्व विकेटकीपर और चयनकर्ता रह चुके सबा करीम का मानना है कि टीम इंडिया इस बार दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर इतिहास रचने में कामयाब रहेगी। सबा करीम ने इसको भारतीय टीम के लिए सुनहरा मौका बताया है। सबा ने स्कोरलाइन की भविष्यवाणी भी की है। उल्लेखनीय है कि भारत ने पिछले 29 साल में दक्षिण अफ्रीका में सात टेस्ट सीरीज खेली। इनमें से उसने एक ड्रॉ खेली, जबकि छह में हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका अभी तक एकमात्र ऐसा देश है जहां भारत टेस्ट सीरीज नहीं जीता।

सबा ने स्पोर्ट्स टाइगर के साथ बात करते हुए कहा कि या तो भारत सीरीज 2-0 से जीतेगा या फिर 2-1 से। वनडे क्रिकेट में हम वैसे भी काफी ऊपर के दर्जे की टीम है। भारत के पास काफी मजबूत बैच स्ट्रैंथ है जो कि अपने आपको आस्ट्रेलिया में साबित भी कर चुकी है। इसके साथ ही मैं इस बार भी ऐसा ही करने की उम्मीद कर रहा हूं और यह हमारे लिए सुनहरा मौका है। इसके अलावा हमारी टीम में कई ऐसे उत्साही युवा भी हैं जो बेहतर खेल दिखा रहे हैं। यह दक्षिण अफ्रीका में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए एक आदर्श संयोजन है।