पुजारा ने पत्नी और बेटी की फोटो पोस्ट कर लिखी यह बात, बट के हिसाब से ऋषभ पंत में हैं ये दो कमियां

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने वाली भारतीय टीम से जुड़ने से पहले मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की। इस तस्वीर में पुजारा अपनी पत्नी और बेटी के साथ मुस्कुराते दिखाई दे रहे हैं। साथ ही पुजारा ने कैप्शन लिखा, 'एक और टूर की शुरुआत से पहले घर पर आखिरी दिन! आगे की चुनौती की ओर देख रहा हूं, लेकिन इन दोनों को मिस करूंगा।' पुजारा ने 13 फरवरी 2013 को राजकोट में पूजा पाबरी के साथ शादी की थी। बेटी अदिति का जन्म 23 फरवरी 2018 को हुआ था। भारत को दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट खेलने हैं। पहला टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू होगा।

उल्लेखनीय है कि इन दिनों 33 वर्षीय पुजारा अपनी फॉर्म के साथ संघर्ष कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में वे तीन पारियों में 95 रन ही बना पाए थे। पुजारा ने आखिरी शतक जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था। तब उन्होंने सिडनी में 193 रन की पारी खेली थी। वैसे उनका टेस्ट एवरेज 44.82 है, जो यह साबित करता है कि वे काफी अच्छे बल्लेबाज हैं। जब उन्होंने करियर शुरू किया था तो उन्हें दूसरा राहुल द्रविड़ कहा जाने लगा था।


सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर पंत को दी यह नसीहत

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने टीम इंडिया के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बयान दिया है। बट का मानना है कि पंत को अपनी फिटनेस पर ध्यान देना जारी रखना होगा और उन्होंने उनके टेस्ट बल्लेबाजी दृष्टिकोण में एक कमजोरी भी बताई। बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि यह पंत के करियर की शुरुआत है, उन्होंने अपनी प्रतिभा की झलक दिखाई है, लेकिन उन्हें फिटनेस पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। जब आप उन्हें देखेंगे तो आपको लगेगा कि अगर वे फोकस खो देते हैं, तो उनका वजन बहुत जल्द बढ़ जाएगा।

खास बात यह है कि वे ज्यादा लंबे नहीं हैं इसलिए फिटनेस की कमी उनके शरीर पर दिखेगी। बल्लेबाजी की बात की जाए तो वे बहुत जल्दी प्रिडिक्टेबल (अनुमानित) हो जाते हैं। वे सुपर टैलेंटेड हैं, लेकिन उन्हें इसे बड़े प्रदर्शन में तब्दील करना होगा। उन्हें अपने शॉट खेलने से पहले सोचने की जरूरत है। कभी-कभी वे बहुत प्रिडिक्टेबल हो जाते हैं, खासकर टेस्ट क्रिकेट में। वे बड़े स्ट्रोक लगाने के लिए क्रीज से बाहर जाते हैं। उन्हें क्रीज पर कुछ समय बिताने की जरूरत है।