
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरकार तीन हफ्तों के लंबे इंतजार के बाद जीत का स्वाद चखा। एमएस धोनी और शिवम दुबे की दमदार पारियों की बदौलत सीएसके ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इससे पहले चेन्नई ने अपना पिछला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीता था।
लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 166 रन बनाए। जवाब में चेन्नई ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम ओवर में जीत हासिल की।
मैच का टर्निंग प्वाइंट बना शिवम दुबे और एमएस धोनी के बीच छठे विकेट के लिए हुई 57 रन की नाबाद साझेदारी। दुबे ने 37 गेंदों में 43 रन बनाए, जबकि धोनी ने सिर्फ 11 गेंदों में 26 रन की तेज़तर्रार पारी खेली, जिसमें दो चौके और एक जबरदस्त एक हाथ का छक्का भी शामिल रहा। खास बात यह रही कि धोनी के दो चौके थर्ड मैन की दिशा में किनारों से आए, लेकिन स्टेडियम में मौजूद फैन्स को सिर्फ धोनी की क्लास दिखाई दी।
हालांकि चेन्नई की हालत एक समय नाजुक थी जब उनका स्कोर 52/0 से गिरकर 96/4 हो गया। लेकिन दुबे ने पारी को संभाला और आखिर में धोनी के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। आखिरी दो ओवरों में सीएसके को 24 रन चाहिए थे, जिसे दुबे और धोनी ने मिलकर सिर्फ एक ओवर में लगभग खत्म कर दिया। शार्दुल ठाकुर के 19वें ओवर में 19 रन बने और आखिरी ओवर में अवेश खान की गेंद पर दुबे ने विजयी चौका जड़ दिया।
इस मुकाबले में सीएसके की टॉप ऑर्डर भी पहली बार लय में दिखी। डेब्यू कर रहे शैख़ राशिद और रचिन रविंद्र ने पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। राशिद ने 19 गेंदों में 27 रन बनाए, वहीं रचिन ने 22 गेंदों में 37 रनों की तेज़ पारी खेली।
वहीं लखनऊ की ओर से ऋषभ पंत ने सबसे अधिक 63 रन बनाए और अपनी फॉर्म में वापसी के संकेत दिए। हालांकि निकोलस पूरन इस मैच में फ्लॉप रहे और सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। लखनऊ शायद 15-20 रन कम बना बैठी, जो अंत में उनके हार की वजह बनी।
चेन्नई के लिए यह जीत न सिर्फ अंक तालिका में राहत देने वाली रही, बल्कि टीम के आत्मविश्वास को भी एक नई ऊर्जा देने वाली है। अब देखना होगा कि क्या सीएसके इस जीत की लय को बनाए रख पाएगी।