टीम में चयन नहीं होने पर चहल-सिराज ने दी यह रिएक्शन, कोहली के फैसले पर बोले यह पूर्व क्रिकेटर

रविवार (19 सितंबर) से यूएई में आईपीएल-14 का दूसरा फेज शुरू होने जा रहा है। इसके बाद अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप खेला जाएगा। हालांकि अब आईपीएल में किया गया बढ़िया प्रदर्शन खिलाड़ियों के काम नहीं आएगा, क्योंकि विश्व कप के लिए सभी देशों ने अपनी टीम चुन ली है। भारत ने भी टीम की घोषणा कर दी थी। पिछले कुछ समय से टीम का अहम हिस्सा रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को इसमें जगह नहीं मिली। मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा की अगुआई में सलेक्टर्स ने चहल की जगह राहुल चाहर को चुना।

उनका तर्क था कि ऐसा बॉलर चाहिए, जो ज्यादा स्पीड से बॉल डाल सके। हमने चाहर को अच्छी गति के साथ गेंदबाजी करते देखा है। ऐसे स्पिनर की जरूरत है, जो स्पीड के साथ अच्छी ग्रिप हासिल कर सके। हमने चहल और चाहर के नाम पर विचार किया, आखिरकार चाहर पर सहमति बनी। इस बीच पूर्व ओपनर व कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि आईपीएल-14 के पहले फेज के 30 मैच में कुछ चीजें पता चली।

लगता है इस बार अधिकांश चीजें वही होंगी। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करें। मीडियम पेसर्स के बजाय फास्ट बॉलर को चुनें। पावरप्ले ओवरों में संभलकर बैटिंग। तेज स्पिनर्स प्रभाव बना सकते हैं। इस पर चहल ने जवाब देते हुए लिखा, 'तेज स्पिनर्स भैया?' माना जा रहा है कि चहल ने उनके विश्व कप में चयन नहीं होने को लेकर चयनकर्ताओं पर तंज कसा। चहल आईपीएल में आरसीबी टीम के सदस्य हैं।


सिराज ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दौरे पर किया था लाजवाब प्रदर्शन

टी20 विश्व कप टीम में जगह न मिलने पर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पहली बार बयान दिया है। उन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। वे आईपीएल में आरसीबी से खेलते हैं। सिराज ने निराशा जताते हुए कहा कि टीम का सलेक्शन मेरे हाथ में नहीं है। चयनकर्ता कई खिलाड़ियों पर मंथन करते हैं और उसके बाद 15 खिलाड़ी चुनते हैं।

विश्व कप में खेलना मेरा सपना था लेकिन चयन मेरे हाथ में नहीं है। विश्व कप में खेलना निश्चित रूप से एक सपना था, लेकिन फिर भी सब खत्म नहीं हुआ है। मुझे अभी और कई काम करने हैं। मेरे पास कई और बड़े लक्ष्य हैं। सबसे बड़ा लक्ष्य टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है। मैं अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखूंगा और उम्मीद है कि टीम में जगह बनाने में सफल रहूंगा।


कोहली के कप्तानी छोड़ने के फैसले से हैरान हैं एमएसके प्रसाद

टीम इंडिया के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा कि विश्व कप के बाद विराट कोहली के टी20 कप्तानी से हटने के फैसले के बारे में जानकर वे हैरान थे। एमएसके ने स्पोर्टस्टार से बातचीत में माना कि तीनों फॉर्मेट में कप्तानी का वर्कलोड और बायो-बबल में रहने का तनाव कोहली के बड़े फैसले के पीछे का कारण हो सकता है। उन्होंने कहा कि ये थोड़ी हैरानी की बात है कि विश्व कप से ठीक पहले फैसले की घोषणा की गई।

लेकिन फिर, एक बायो बबल से दूसरे बायो बबल में जाने के कारण जो तनाव होता है, वो स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है और इसने उनकी मानसिकता को प्रभावित किया है। कोहली वो खिलाड़ी है जिसने एक दशक में 70 शतक बनाए हैं और कुछ अविश्वसनीय हासिल किया है और खेल के उच्च मानक स्थापित किए हैं। शायद बायो बबल का उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन पर प्रभाव पड़ा।