सेंचुरियन टेस्ट : 305 रन के लक्ष्य में द. अफ्रीका ने खोए 2 विकेट, कोहली को लेकर गावस्कर ने दी यह रिएक्शन

सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैच की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है। टेस्ट के चौथे दिन आज बुधवार को टीम इंडिया की दूसरी पारी 174 रन पर ही ढेर हो गई। इससे मेजबान टीम को 305 रन का लक्ष्य मिला। उसने अंतिम समाचार मिलने तक दूसरी पारी में 36 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 74 रन बना लिए थे। दक्षिण अफ्रीका ने एडेन मार्करम (1) और कीगन पीटरसन (17) के विकेट खो दिए। कप्तान डीन एल्गर (43) और रेसी वान डर डुसेन (11) क्रीज पर हैं। मोहम्मद शमी व मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिया है।

इससे पहले आज सुबह भारत ने अपनी पारी 16/1 रन से आगे शुरू की। भारतीय बल्लेबाज कोई खास खेल नहीं दिखा सके। भारत ने लंच तक तीन विकेट खोकर 79 रन बनाए। पहली पारी के शतकधारी ओपनर लोकेश राहुल 23 और नाइट वाचमैन शार्दुल ठाकुर 10 रन पर आउट हो गए। कप्तान विराट कोहली फिर फेल हो गए और 18 रन ही बना सके। चेतेश्वर पुजारा ने 16, अजिंक्य रहाणे ने 20, विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 34, रविचंद्रन अश्विन ने 14 रन की पारी खेली। भारत के स्कोर में 27 अतिरिक्त रन का भी योगदान रहा। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कागिसो रबाडा और अपना पहला टेस्ट खेल रहे मार्को जेनसन ने 4-4 और लुंगी एनजिडी ने 2 विकेट लिए। भारत ने पहली पारी में 327 रन बनाए थे और दक्षिण अफ्रीका को 197 रन पर ढेर कर 130 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी।


कोहली ने फिर से दोहराई गलती, कमेंटेटर गावस्कर ने कहा…

टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ समय से बार-बार एक ही तरह से आउट हो रहे हैं। वे ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद से छेड़छाड़ कर अपना विकेट गिफ्ट में दे देते हैं। इससे वे आलोचकों के निशाने पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में जारी पहले टेस्ट की पहली पारी की जैसे कोहली आज दूसरी पारी में भी फिर कुछ इसी तरह से आउट हो गए। कमेंट्री कर रहे महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने शॉट को ढीला करार देते हुए कहा कि गेंद एंगल से बाहर जा रही थी और कोहली ने इसे छेड़ दिया।

वे शॉट खेलने के बजाय गेंद आसानी से छोड़ सकते थे। वे कितनी दूर जाकर गेंद को खेले, यह पहली पारी की तरह ही लग रहा है। अपने पैरों को चलाने के लिए खुद को समय देना जरूरी है। यह लंच के बाद पहली गेंद थी। कोहली मुख्य रूप से बॉटम हैंड के खिलाड़ी हैं। बल्ले में एक कोण बनता है जो उन्हें आउट करवाता है। कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी ऐसी गलती कर रहे हैं। शायद वे तेज रन बनाकर पारी घोषित करने के बारे में सोच रहे थे।