सेंचुरियन टेस्ट : बल्लेबाजों के बिखरने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने कराई वापसी, बुमराह के मामले में राहत!

सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैच की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है। खेल के तीसरे दिन मंगलवार को भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद गेंदबाजों ने टीम इंडिया की जबरदस्त वापसी करा दी। भारतीय टीम की पहली पारी 105.3 ओवर में 327 रन पर सिमट गई। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की हालत खस्ता हो गई। अफ्रीकी टीम 62.3 ओवर में 197 रन पर ही ढेर हो गई। वह पहली पारी के आधार पर 130 रन पीछे रह गई। तेम्बा बावुमा 52 रन के साथ टॉप स्कोरर रहे।

विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने 34, कागिसो रबाडा ने 25, मार्को जेनसन ने 19, कीगन पीटरसन ने 15, एडन मार्करम ने 13, वियान मुल्डर व केशव महाराज ने 12-12 रन का योगदान दिया। कप्तान डीन एल्गर 1 रन पर ही आउट हो गए। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 5, शार्दुल ठाकुर व जसप्रीत बुमराह ने 2-2 और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया। इससे पहले सुबह भारत ने अपनी पारी 272/3 रन से आगे बढ़ाई और 55 रन जोड़ शेष सात बल्लेबाज पैवेलियन लौट गए। लोकेश राहुल 123 और अजिंक्य रहाणे 48 रन पर आउट हुए। बुमराह ने 14 रन की पारी खेली। लुंगी एनजिडी ने 6, रबाडा ने 3 और जेनसन ने एक विकेट चटकाया। टेस्ट के दूसरे दिन बरसात के कारण एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी थी।

बुमराह का पैर मुड़ा, मैदान पर आकर अंतिम विकेट झटका

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मैच के दौरान चोटिल हो गए। गेंदबाजी करते समय बुमराह का पैर मुड़ गया जिसके चलते उन्हें। बाहर जाना पड़ा। 28 वर्षीय बुमराह के दक्षिण अफ्रीकी पारी के 11वें ओवर में दाएं टखने में चोट लग गई। इसके बाद टीम इंडिया के फीजियो नितिन पटेल मैदान पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए मैदान से बाहर ले गए। नितिन बाउंड्री के बाहर बुमराह की फिटनेस पर लगातार काम कर रहे थे।

बुमराह की गैर-मौजूदगी में श्रेयस अय्यर ने फील्डिंग की। बीसीसीआई ने ट्विटर पर लिखा, “पहली पारी में गेंदबाजी करते समय जसप्रीत बुमराह के दाहिने टखने में चोट लग गई, जिसके बाद मेडिकल टीम उन पर नजर बनाए हुए है। श्रेयस को उनकी जगह पर मैदान में फील्डिंग करने के लिए बुलाया गया है।” हालांकि खुशी की बात है कि बुमराह ने बाद में मैदान पर वापसी कर ली और दक्षिण अफ्रीका के अंतिम बल्लेबाज को पैवेलियन का रास्ता दिखाया।