विंबलडन 2024 के पुरुष सिंगल इवेंट के फाइनल में 2 दिग्गज खिलाड़ियों की भिड़ंत देखने को मिलने वाली है। जिसका दुनिया भर के टेनिस फैंस को बड़ी बेताबी से इंतजार है। सर्बियाई स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने विंबलडन 2024 के पुरुष सिंगल के सेमीफाइनल में लोरेंज मुसेट्टी को हराते हुए अपने करियर के 37वें ग्रैंड स्लैम फाइनल में जगह बना ली है। वहीं, डिफेंडिंग चैंपियन कार्लोस अल्कराज ने पहले सेमीफाइनल मैच में दानिल मेदवेदेव को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। अब जोकोविच और अल्काराज का आमना-सामना 14 जुलाई को होगा।
पिछले साल की तरह, रविवार के खिताबी मुकाबले में उनके प्रतिद्वंद्वी नोवाक जोकोविच होंगे, जिन्होंने 25वें नंबर के खिलाड़ी लोरेंजो मुसेट्टी के खिलाफ 6-4, 7-6 (2), 6-4 से जीत हासिल की। जोकोविच ने पहले सेट में नेट पर जाकर 16 में से 15 अंक जीते और उस श्रेणी में 56 में से 43 अंक हासिल किए।
जोकोविच ने अल्काराज़ के बारे में कहा, वह एक संपूर्ण खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2023 का फाइनल पांच सेटों में जीता था। उसे हराने के लिए मुझे कोर्ट पर अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता का इस्तेमाल करना होगा।
नोवाक जोकोविच की विंबलडन 2024 के आगाज से 5 हफ्ते पहले ही घुटने की सर्जरी हुई थी। इसके बावजूद उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल का प्रदर्शन किया। वहीं, सेमीफाइनल में जोकोविच ने इटली के खिलाड़ी मुसेट्टी को तीन सेटों मात देकर फाइनल में जगह बनाई। पहला सेट 6-4 पर खत्म हुआ। इसके बाद दूसरा सेट 7-6 (7/2) पर समाप्त हुआ और जोकोविच ने तीसरे सेट को 6-4 से जीतकर फाइनल का टिकट कटाया।
बता दें कि जोकोविच अब तक 7 बार विंबलडन खिताब जीत चुके हैं, अगर वह इस बार सफल हुए तो सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाले रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
डिफेंडिंग चैंपियन की जोरदार वापसीवहीं, पहले सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन कार्लोस अल्कराज ने दानिल मेदवेदेव को 4 सेटों तक चले मुकाबले शानदार तरीके से मात दी। पहले सेट में अल्कराज को 6-7 से हार मिली। इसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए अगले 3 सेट को 6-3, 6-4, 6-4 से जीतकर फाइनल का टिकट कटाया।