कैमरन ग्रीन ने 10.3 ओवर में लगाया शतक, साबित हुए सबसे महंगे, लिया गिल का विकेट

इंदौर। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 400 रन का लक्ष्य दिया है। भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 399 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। इससे पहले भारत ने 2013 में बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट के नुकसान पर 383 रन बनाए थे। वहीं उससे पहले 2013 में ही जयपुर में 362/1 टीम इंडिया का कंगारूओं के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर था।

कैमरन ग्रीन रहे सबसे महंगे गेंदबाज

इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कैमरन ग्रीन सबसे महंगे गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवर के स्पेल में 10.30 की इकॉनोमी से 103 रन लुटाए। हालांकि उन्होंने 2 विकेट भी अपने नाम किए। ग्रीन ने शुभमन गिल और केएल राहुल के अहम विकेट निकालने का काम किया। कैमरन ग्रीन के ही ओवर में सूर्यकुमार यादव ने पहली 4 गेंदों पर 4 छक्के लगाए थे। ग्रीन के उस ओवर में कुल 26 रन बने थे।

डेब्यू मैच में विकेट नहीं ले पाए स्पेंसर

अन्य ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में सीन एबट ने भी 10 ओवर के स्पेल में 91 रन लुटा दिए और सिर्फ 1 विकेट हासिल किया। वहीं अन्य गेंदबाजों में जोश हेजलवुड ने 62 और स्पेंसर जॉनसन ने 61 रन खर्च किए। हेजलवुड को 1 विकेट मिला जबकि स्पेंसर को अपने डेब्यू मैच में कोई विकेट नहीं मिला। एडम जम्पा की भी इस मैच में खूब पिटाई हुई। उन्होंने 10 ओवर में 67 रन लुटाए और इशान किशन का विकेट लिया।

गिल और अय्यर ने लगाया शतक, सूर्यकुमार ने खेली विस्फोटक पारी


इंदौर वनडे में भारत की ओर से 2 शतक और 2 अर्द्धशतक बने। शुभमन गिल (104) और श्रेयस अय्यर (105) शतकवीर रहे तो वहीं कप्तान केएल राहुल ने 52 और सूर्यकुमार यादव ने आखिर में 71 रन की विस्फोटक पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंद में 6 चौके और 6 छक्के की मदद से यह पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने 194 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर की सबसे तेज हाफ सेंचुरी भी पूरी की। सूर्यकुमार ने 24 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा कर लिया था।