RCB के खिलाफ बुमराह का कहर, IPL 2024 में झटके सबसे ज्यादा विकेट, चहल से छीनी पर्पल कैप

मुंबई इंडियंस वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2024 के 25वें मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। RCB के खिलाफ 5 विकेट हॉल लेने वाले जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल से पर्पल कैप छीनी है। वहीं विराट कोहली एमआई के खिलाफ कुछ कमाल तो नहीं दिखा पाए, मगर ऑरेंज कैप पर अभी भी उनका राज है। उनके अलावा फाफ डुप्लेसी, ईशान किशन और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाजों ने आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।

बात पर्पल कैप की करें तो यह टोपी अब जसप्रीत बुमराह के सिर सज चुकी है। बूम-बूम 10 विकेट के साथ आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में टॉप पर हैं। बुमराह के अलावा युजवेंद्र चहल के भी 10 विकेट है, मगर बेहतर औसत के चलते बुमराह पहले तो चहल दूसरे पायदान पर हैं।

बात ऑरेंज कैप की करें तो, MI vs RCB मैच के बाद टॉप-5 में किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। विराट कोहली 319 रनों के साथ टॉप पर हैं, वहीं उनके अलावा इस लिस्ट में रियान पराग, शुभमन गिल, संजू सैमसन और साई सुदर्शन हैं।

वहीं इस मैच में धाकड़ परफॉर्म करने वाले फाफ डुप्लेसी 170 रनों के साथ 11वें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं ईशान किशन 161 रनों के साथ 13वें तो रोहित शर्मा 156 रनों के साथ 15वें पायदान पर पहुंच गए हैं।