ICC रैंकिंग में पहले नम्बर पर काबिज हैं गेंदबाज सिराज, बल्लेबाजी में बाबर के करीब आए गिल, रोहित-विराट को हुआ नुकसान

नई दिल्ली। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ICC रैंकिंग में वनडे के नंबर-1 गेंदबाज बने हुए हैं। साथ ही भारतीय बैटर शुभमन गिल पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के और करीब आ गए हैं। बुधवार को जारी रैंकिंग में सिराज पहले स्थान पर बरकरार है। सिराज के अभी 680 पॉइंट हैं। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड दूसरे स्थान पर हैं। हेजलवुड के 669 पॉइंट हैं।

बाबर के और करीब पहुंचे गिल

भारतीय ओपनर शुभमन गिल बैटिंग रैंकिंग में बाबर आजम को नंबर-1 पोजिशन से जल्द ही हटा सकते हैं। लेटेस्ट रैंकिंग में गिल ने रेटिंग पॉइंट्स के फासले को और कम किया है। पिछले सप्ताह दोनों बल्लेबाजों के बीच 43 पॉइंट्स का फासला था। अब यह घटकर 10 अंकों का रह गया है। टॉप पर काबिज बाबर आजम के पास 857 अंक हैं, जबकि गिल के 847 अंक हो गए हैं।

गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया। फॉर्म में चल रहे गिल ने शुरुआती दो मुकाबलों में 178 रन बनाए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने मोहाली में सीरीज के शुरुआती मैच में 74 रनों की तेज पारी खेली और इंदौर में अपने करियर का छठा वनडे शतक लगाया।

कोहली और रोहित को एक-एक स्थान का नुकसान


बैटिंग रैंकिंग में विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। कोहली 8वें से 9वें और रोहित 10वें से 11वें नंबर पर आ गए हैं। कोहली के 694 पॉइंट हैं। रोहित के 682 अंक हैं।