बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: ब्रिसबेन में भारत की नजर पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने पर

टेस्ट मैचों में भारत के तीसरे नंबर के बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा है कि टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे मैचों में पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने के लिए उत्सुक है। गिल ने खुलासा किया कि हालांकि हर बल्लेबाज की अपनी अलग गेम प्लान होती है, लेकिन उनका पूरा ध्यान पहले ही बड़ा स्कोर बनाने पर है।

गिल ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, बल्लेबाजी समूह के तौर पर हम पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहते हैं। यह मुख्य चर्चा रही है और हर बल्लेबाज की अपनी रणनीति है।

दाएं हाथ के बल्लेबाज उंगली की चोट के कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट से चूक गए थे, लेकिन एडिलेड में गुलाबी गेंद के टेस्ट के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।

बल्लेबाजी समूह की चिंता जायज है क्योंकि टीम इंडिया ने दौरे पर पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। पर्थ टेस्ट के पहले दिन पहले बल्लेबाजी करने के बाद भारत सिर्फ 150 रन पर ढेर हो गया। हालांकि, जसप्रीत बुमराह की अगुआई में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन ने उन्हें संकट से उबारा।

इसी तरह, एडिलेड में भी भारत भाग्यशाली रहा, लेकिन पहली पारी में मिशेल स्टार्क की आक्रामक बल्लेबाजी के सामने वह सिर्फ़ 180 रन पर ढेर हो गया। एडिलेड में भारतीय गेंदबाज़ी आक्रमण उतना दमदार नहीं था और इसने ऑस्ट्रेलिया को 157 रनों की अच्छी और निर्णायक बढ़त लेने का मौक़ा दिया।

गिल ने कहा कि टीम अब इसे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के रूप में देख रही है और गाबा टेस्ट जीतना चाहेगी ताकि वे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में बढ़त के साथ उतर सकें। गिल ने कहा, एडिलेड टेस्ट में हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन सीरीज अभी भी 1-1 से बराबर है। हम इसे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के रूप में देख रहे हैं और अगर हम इसे जीतते हैं तो मेलबर्न और सिडनी में हमें बढ़त मिलेगी। तीसरा टेस्ट शनिवार (14 दिसंबर) को ब्रिस्बेन में शुरू होगा।