
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चल रहे 18वें सीजन के मैचों में सट्टेबाजी के आरोप लगाए गए हैं। शिवसेना (यूबीटी) विधायक और महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने दावा किया है कि मुंबई पुलिस के संरक्षण में कुछ लोग आईपीएल 2025 के मैचों पर सट्टा लगा रहे हैं।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, अपर सदन में बोलते हुए दानवे ने परिषद के अध्यक्ष से कहा कि वह कई बातचीत और सट्टेबाजी के संचालन के सबूतों से युक्त एक पेनड्राइव सौंपेंगे।
दानवे ने दावा किया, 'मेरे पास एक पेन ड्राइव है जिसमें क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले 'लोटस 24' नामक एप्लिकेशन के फोन कॉल विवरण हैं। मेहुल जैन, कमलेश जैन और हिरेन जैन के पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों से संबंध हैं। इसमें मुंबई पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। सट्टेबाजी की गतिविधियां मुंबई पुलिस के संरक्षण में हो रही हैं'।
बता दें कि, नेता अंबादास दानवे द्वारा लगाए गए इन गंभीर आरोपों को लेकर मुंबई पुलिस ने अभी तक इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है।
इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट, जिसमें 10 टीमें और 74 मैच शामिल हैं, शनिवार, 22 मार्च को शुरू हुआ। मुंबई इंडियंस (MI) को सीजन के अपने पहले मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस अपने घर वानखेड़े स्टेडियम में अपना पहला मैच 31 मार्च को खेलेगी। इस मुकाबले में उसका सामना गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा।