ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले से पहले बड़ा ऐलान कर सबको हैरान कर दिया है। वॉर्नर का कहना है कि वह ऑस्ट्रेलिया के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट को स्वीकार नहीं करेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अगले साल अपने क्रिकेटर्स का कॉन्ट्रेक्ट रिन्यू करेगी। इस समय वॉर्नर भारत में खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से खेल रहे हैं। वह पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि अगले साल न्यू ईयर में पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज उनके करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज होगी। हालांकि टी20 और वनडे को लेकर उन्होंने फिलहाल कुछ फैसला नहीं किया है।
टी20 लीग्स में खेलना चाहते हैं डेविड वॉर्नरडेविड वॉर्नर ने दुबई कैपिटल्स टीम के साथ करार किया है उसी समय पर वह बीबीएल खेलने के लिए भी प्रतिबद्ध है। वह यूएई की टी20 लीग में बीबीएल के बाद ही हिस्सा ले पाएंगे। वॉर्नर ने इस साल एशेज के खत्म होने के बाद ये कहा था कि वह जल्द ही टेस्ट करियर को अलविदा कह देंगे। तब ऐसी खबरें आई थी कि वह यब सबकुछ टी20 लीग्स खेलने के लिए कर रहे हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने इससे भी इनकार कर दिया।
वॉर्नर चैंपियंस ट्रॉफी भी खेलना चाहते हैंऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें आईसीसी विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भिड़ेंगी। वॉर्नर इस समय बेहतरीन लय में हैं। वॉर्नर अपना तीसरा विश्व कप सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार को खेलेंगे। 37 वर्षीय वॉर्नर ने सेमीफाइनल से एक दिन पहले कहा कि वह अमेरिका और वेस्टइंडीज में अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप और पाकिस्तान में 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी तक सफेद गेंद का क्रिकेट खेलते रहना चाहते हैं।
डेविड वॉर्नर ने आस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला ब्रैड हॉग, वेस्टइंडीज के
क्रिस गेल और पाकिस्तान के शोएब मलिक का उदाहरण दिया जिन्होंने 40 पार के
बाद भी खेला है। उन्होंने कहा, ‘हर कोई यथार्थवादी लक्ष्य बनाना चाहता है।
मेरा लक्ष्य टी20 विश्व कप खेलना है और उसके बाद तय करूंगा कि आगे सफेद
गेंद का क्रिकेट खेल सकूंगा या नहीं। मैं अभी भी फिट हूं और सहज होकर खेल
पा रहा हूं। मैं सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट नहीं लूंगा। ऑस्ट्रेलिया में 5 टी20
या वनडे या तीन टेस्ट खेलने पर अनुबंध अपग्रेड हो जाता है और आप उससे बंध
जाते हैं। अपने करियर के इस मुकाम पर जब मेरी कमर में भी हलका सा दर्द रहता
है, मैं कोई करार नहीं करना चाहता। इससे दीर्घकाल में प्रायोजन संबंधी कई
बाध्यताएं हो जाती हैं।
वॉर्नर गंवा देंगे 8 करोड़ रुपयेडेविड
वॉर्नर मौजूदा विश्व कप में 9 पारियों में 499 रन बना चुके हैं। इस दौरान
उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ
सेमीफाइनल में वॉर्नर से ऑस्ट्रेलिया को बड़ी पारी की उम्मीद होगी। वॉर्नर
बड़े मैच के खिलाड़ी माने जाते हैं। वॉर्नर को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के तहत
सालाना 1.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर मिलते हैं। यह भारतीय रुपयों में लगभग
8 करोड़ रुपये है। ऐसे में यदि वह सालाना कॉन्ट्रेक्ट लेने से इनकार करते
हैं तो वह 8 करोड़ रुपये को गंवा देंगे।