वाह! क्या फोटो है : ये 4 खिलाड़ी मिलकर बना रहे इन 2 का नाम! बुमराह को पत्नी ने यूं किया विश

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने ट्विटर पेज पर एक दिलचस्प फोटो शेयर की है। इसमें चार खिलाड़ी पीठ करके खड़े हैं। ये चारों खिलाड़ी मिलकर अपनी जर्सी से दो नाम बना रहे हैं और इनमें 2-2 खिलाड़ी दोनों देश (भारत और न्यूजीलैंड) के हैं। इस फोटो में सबसे आगे (बाएं से दाएं) भारत के बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल खड़े हैं और उनकी जर्सी पर लिखा है ‘अक्षर’, उनके बाद खड़े हैं न्यूजीलैंड के खब्बू स्पिनर एजाज पटेल जिनकी जर्सी पर लिखा है ‘पटेल’, इसके बाद तीसरे स्थान पर खड़े हैं कीवी स्पिनर रचिन रवींद्र जिनकी जर्सी पर लिखा है ‘रवींद्र’ और आखिरी स्थान पर खड़े हैं भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा जिनकी जर्सी पर लिखा है ‘जडेजा’।


इस तरह चारों खिलाड़ियों की जर्सी से मिलकर बन रहे हैं दो नाम। वो दो नाम हैं अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा। हैरान करने वाली बात ये है कि चारो खिलाड़ी लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं। एजाज और रचिन भारतीय मूल के हैं। बताया जा रहा है कि इस फोटो को सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने क्लिक किया है। आईसीसी ने यह फोटो शेयर करते हुए इसे परफेक्ट क्लिक बताया है। कई यूजर इस पर मजेदार कैप्शन दे रहे हैं। कोई कुंभ मेले के भाई बता रहा है तो कोई वॉशिंग पाउडर के सफेदी वाले जोक मार रहा है।


बुमराह की पत्नी है टीवी प्रजेंटर, इन 4 क्रिकेटर्स का भी आज ही है जन्मदिन

टीम इंडिया के दाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सोमवार (6 दिसंबर) को 28 साल के हो गए। न्यूजीलैंड सीरीज से ब्रेक लेने वाले बुमराह को उनकी पत्नी व टीवी प्रजेंटर संजना गणेशन ने स्पेशल स्टाइल में बर्थडे विश किया है। संजना ने एक नोट लिखा-आपकी पास वह जगह है जहां मैं हमेशा रहना चाहता थी... मेरे पूरे दिल को जन्मदिन की शुभकामनाएं। संजना ने गैलरी से एक फोटो भी निकाली। पोस्ट पर उन्होंने दिल वाली इमोजी भी दी। संजना के इस पोस्ट पर जवाब देते हुए बुमराह ने भी दिल की इमोजी बनाई है। बुमराह और संजना गणेशन ने इसी साल 5 मार्च को गोवा में एक निजी समारोह में शादी की थी।

संजना टी20 वर्ल्ड कप के दौरान आईसीसी के लिए एंकरिंग करती हुईं दिखी थीं। संजना आईपीएल और स्टार स्पोर्ट्स पर दिखाए जाने वाले मैच के लिए भी एंकरिंग करती हैं। बुमराह के करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 24 टेस्ट में 101, 67 वनडे में 108 और 55 टी20 में 66 विकेट चटकाए हैं। उल्लेखनीय है कि आज ही भारत के चार और स्टार क्रिकेटर्स का जन्मदिन है। श्रेयस अय्यर 27, रवींद्र जडेजा 33, करुण नायर 30 और आरपी सिंह 36 साल के हो गए।