टॉस के समय कोहली से हुई बात के सवाल पर बोले बाबर, ऑस्ट्रेलिया को झटका, ये नहीं खेल पाएंगे दूसरा टेस्ट

चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान दो साल से भी ज्यादा समय के बाद 24 अक्टूबर को यूएई में आयोजित टी20 विश्व कप में आमने-सामने हुए थे। इसमें पाकिस्तान ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की। तब हर कोई यह जानने के लिए बेताब था कि टॉस के समय दोनों टीमों के कप्तान विराट कोहली और बाबर आजम के बीच क्या बात हुई। हाल ही पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम से इस बारे में पूछा गया। समा टीवी के अनुसार बाबर से पूछा गया कि टॉस से पहले कोहली की उनसे क्या बात हुई।

इसके जवाब में बाबर ने कहा कि मैं सभी के सामने इसका खुलासा नहीं करूंगा। उल्लेखनीय है कि मैच खत्म होने के बाद कोहली ने बाबर और साथी ओपनर मोहम्मद रिजवान को बधाई देने के साथ कुछ बातचीत भी की थी। भारत-पाकिस्तान के क्रिकेटर्स के बीच संवाद और संबंध के बारे में जानने को लेकर हर कोई उत्सुक रहता है। दोनों देशों के रिश्तों में भले ही कटुता हो लेकिन आम तौर पर खिलाड़ी इन बातों से दूर रहते हैं। पिछले दिनों हरभजन सिंह ने अंडर-19 विश्व कप की एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें वे दो पाकिस्तानी क्रिकेटर्स हसन रजा और इमरान ताहिर के साथ नजर आ रहे थे। इसमें साफ तौर पर उनका दोस्ताना झलक रहा था।


जोश हेजलवुड हुए चोटिल, इन दोनों में से किसी एक को मिलेगा मौका

ब्रिसबेन में खेले गए पांच मैच की एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया। अब दूसरा डे-नाइट टेस्ट 16 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। इससे पहले मेजबान कंगारू टीम को करारा झटका लगा है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। हेजलवुड साइड इंजरी के कारण टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। हेजलवुड आगे के आकलन और रिहैबिलिटेशन के लिए सिडनी लौट चुके हैं। माना जा रहा है कि वे बॉक्सिंग डे पर होने वाले तीसरे टेस्ट तक फिट हो जाएंगे।

ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे टेस्ट में तेज गेंदबाज माइकल नेसर और झाय रिचर्डसन में से किसी एक को मौका दे सकती है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए एक राहत की बात ये है कि डेविड वार्नर दूसरा टेस्ट खेलने के लिए फिट हैं। वार्नर ने पहले टेस्ट में 94 रन की पारी खेली थी। इस दौरान तेज गेंदबाज मार्क वुड और बेन स्टोक्स की कई गेंदे उनके सीने से टकराई थी, जिससे वे दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं आए। कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि वार्नर पूरी तरह फिट हैं और एडिलेड टेस्ट में खेलेंगे।