जानें-अक्षर पटेल ने क्यों लिया जडेजा-अश्विन का नाम, इन दिग्गजों ने की अक्षर की बल्लेबाजी की तारीफ

बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल 2021 में डेब्यू से पहले काफी समय तक एक अन्य खब्बू स्पिनर रवींद्र जडेजा की छाया में थे लेकिन मौका मिलने पर वे खुद को साबित कर चुके हैं। उन्होंने पांच टेस्ट में ही 36 विकेट चटका दिए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में रविवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद अक्षर ने कहा कि वास्तव में यह मेरे लिए स्वप्निल सा रहा है, आप ऐसा कह सकते हैं। इंग्लैंड सीरीज में मैंने जिस तरह से गेंदबाजी की और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जिस तरह से गई और इस बीच में आईपीएल भी था तो मैं कह सकता हूं कि यह व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए काफी अच्छा वर्ष रहा है।

मेरी कोशिश लगातार सुधार करने की है और यह देखना कि मुझे किस क्षेत्र में बेहतर करने की जरूरत है। इतने वर्षों में जितनी मेहनत की, उसका नतीजा अंत में इस साल मिल गया। बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और टीम प्रबंधन को मेरी बल्लेबाजी क्षमता पर भरोसा है और उन्होंने हमेशा मुझे कहा है कि तुम कर सकते हो। इससे पहले जब मुझे मौका मिला तो मैं शुरुआत को अच्छे स्कोर तक नहीं ले जा सका लेकिन इस बार मैंने ऐसा कर दिया। मेरी बल्लेबाजी से टीम को फायदा मिल रहा है और अगर आप मुझे, जड्डू (रवींद्र जडेजा) और ऐश भाई (रविचंद्रन अश्विन) को बतौर ऑलराउंडर खेलते देखो तो इससे हमारे बल्लेबाजों से थोड़ा दबाव कम हो जाएगा इसलिए यह अच्छा संकेत है।


अक्षर की बल्लेबाजी से खुश हुए वीवीएस लक्ष्मण और संजय बांगड़

मुंबई टेस्ट में बाएं हाथ के बल्लेबाज अक्षर पटेल ने शानदार बैटिंग की। अक्षर ने पहली पारी में अर्धशतक लगाने के बाद दूसरी पारी में भी महज 26 गेंद में 41 रन ठोक दिए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए। उनकी इस पारी की क्रिकेट जगत में खूब तारीफ हो रही है। पूर्व स्टाइलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने अक्षर की सराहना की है। लक्ष्मण ने एक स्पोर्ट्स चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि अक्षर ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, वह आसान नहीं होता।

इस प्रदर्शन से उनका आत्मविश्वास झलक रहा है। उनमें बड़े शॉट खेलने की क्षमता है और उम्मीद है कि वे गेंद और बल्ले से इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखेंगे। पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच संजय बांगड भी अक्षर के फैन हो गए। बांगड़ ने बताया कि साल 2014 में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के एक कैंप के दौरान अक्षर की प्रतिभा की सभी ने सराहना की थी। तब उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की थी। हालांकि अब वे शानदार बल्लेबाजी भी कर रहे हैं और यह टीम के लिए अच्छा संकेत है।