गर्मी से बेहाल हुए आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, पिच के बीच में लगाई कुर्सी, बर्फ से करी सिकाई

राजकोट। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुक़ाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी गर्मी से परेशान नज़र आए। जिसके चलते उन्होंने पारी के बीच में कई ब्रेक लिए।

राजकोट की गर्मी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज झेल नहीं पाये। मिचेल मार्श का विकेट गिरने के बाद स्टीव स्मिथ गर्मी से इतना परेशान दिखे कि उन्होंने पवेलियन से अपने लिए कुर्सी मंगवा ली और पिच में लगा कर बैठ गए। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्मिथ के सिर पर बर्फ रख कर उन्हें ठंडा करते नज़र आए। तभी पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली वहां पहुंच गए और मार्नस लाबुशेन के साथ मज़ाक करने लगे।



विराट ने स्मिथ को ऐसे देख लाबुशेन से कुछ कहा और नाचने लगे। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 352 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने 84 गेंदों में 13 चौके और तीन सिक्स की मदद से 96 रन की पारी खेली। उनके अलावा पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने 61 गेंदों में आठ चौके और एक सिक्स की मदद से 74 रन बनाए। वहीं वॉर्नर ने 34 गेंदों में छह चौके और चार सिक्स की मदद से 56 रन की पारी खेली। मार्नस लाबुशेन 58 गेंदों में 9 चौके की मदद से 72 बनाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए।