धर्मशाला। एक दिवसीय विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग मैच में 49.2 ओवर में 388 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। कंगारू टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में इस टीम के बल्लेबाज ट्रेविड हेड की तूफानी शतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा। वहीं कंगारू टीम के लिए ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल ने भी तेज पारी खेली जबकि आखिरी वक्त पर कप्तान पैट कमिंस और जोश इंग्लिश ने भी तेज पारी खेली। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जो इस टीम के हक में नहीं रहा।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 388 रन बनाए तो वहीं इससे ठीक पहले यानी अपने पांचवें लीग मैच में इस टीम ने नीदरलैंड्स के खिलाफ भी 399 रन बनाए थे। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ भी कंगारू टीम ने 367 रन बनाए थे। अब वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में ऑस्ट्रेलिया पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने लगातार तीन मैचों में 350 प्लस का स्कोर बनाया। इससे पहले किसी भी टीम ने इतना बड़ा स्कोर लगातार तीन मैचों में नहीं बनाया था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत डेविड वॉर्नर के साथ इस मैच में ट्रेविस हेड ने किया जो उनके वर्ल्ड कप डेब्यू मैच था। अपने वर्ल्ड कप डेब्यू मैच में ही हेड ने अपने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 67 गेंदों पर 7 छक्के और 10 चौकों की मदद से 109 रन की पारी खेली। हेड वनडे वर्ल्ड कप के डेब्यू मैच में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने और अपनी पारी के दौरान उन्होंने शतक 57 गेंदों पर पूरा किया।
इस मैच में वॉर्नर ने भी 65 गेंदों पर 6 छक्के और 5 चौकों की मदद से 81 रन की पारी खेली। पहले विकेट के लिए हेड और वॉर्नर के बीच 175 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई, लेकिन बाद के बल्लेबाजों ने इस मैच में थोड़ा निराश किया। हालांकि मैक्सवेल ने तेज 41 रन की पारी खेली जबकि पैट कमिंस ने भी 37 रन जबकि जोश इंग्लिश ने 38 रन बनाए। स्टीव स्मिथ इस मैच में भी नहीं चले और उन्होंने सिर्फ 18 रन बनाए जबकि मिचेल मार्श तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 36 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए।