आस्ट्रेलिया ने दिया भारत को 259 रन का लक्ष्य, दीप्ति शर्मा की बेहतरीन गेंदबाजी, लिए 5 विकेट

मुम्बई। भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुक़ाबला आज खेला जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज फीबी लिचफील्ड और एलिस पेरी के शानदार अर्धशतकों की मदद से भारत के सामने 259 रनों का लक्ष्य रखा है।

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 258 रन बनाए। लिचफील्ड ने सबसे ज्यादा 98 गेंद पर छह चौके की मदद से 63 रनों की पारी खेली। वहीं पेरी ने 47 गेंद पर पांच चौके और एक सिक्स की मदद से 50 रन बनाए। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में मात्र 38 रन देकर 5 विकेट झटके।


फीबी लिचफील्ड और एलिस पेरी के अलावा बेथ मूनी ने 17 गेंद पर 10 रन, एलिसा हीली ने 24 गेंद पर 13, ताहिला मैक्ग्रा ने 32 गेंद पर 24, एश गार्डनर ने 2 गेंद पर 6, एनाबेल सदरलैंड ने 29 गेंद पर 23, जॉर्जिया वेयरहैम ने 20 गेंद पर 22, अलाना किंग ने 17 गेंद पर नाबाद 28 और किम गार्थ ने 10 गेंद पर नाबाद 11 रनों की पारी खेली। भारत के लिए दीप्ति के अलावा स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर और श्रेयंका पाटिल ने एक - एक विकेट झटके।