भारतीय महिला क्रिकेट टीम रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे व अंतिम टी20 मैच में 14 रन से हार गई। इसके साथ ही भारत ने टी20 सीरीज 0-2 से गंवा दी। उसे वनडे सीरीज में 1-2 से हार मिली थी, जबकि दौरे पर खेला गया एकमात्र टेस्ट बरसात की बाधा के चलते ड्रॉ हो गया था। आज मेजबान कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 149 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने 61 और तहलिया मैकग्रा ने नाबाद 44 रन बनाए। मूनी ने 43 गेंदों पर 10 चौके तथा मैकग्रा ने 31 गेंदों पर 6 चौके व एक छक्का जड़ा। राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो रेणुका, पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में भारतीय टीम छह विकेट पर 135 रन ही बना सकी। बाएं हाथ की ओपनर स्मृति मंधाना ने 49 गेंदों में 52 रन बनाने के साथ जेमिमा रोड्रिग्ज (26 गेंद में 23 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की। विकेटकीपर ऋचा घोष ने आखिरी ओवर में दो छक्के और एक चौका जड़ा लेकिन तब तक मैच भारत के हाथ से निकल गया था। उन्होंने 11 गेंदों में नाबाद 23 रन की पारी खेली। निकोल कैरी ने दो तथा तीन अन्य गेंदबाजों ने 1-1 विकेट झटका।
स्टोक्स सहित इन तीन ऑलराउंडर को नहीं मिली इंग्लिश टीम में जगहइस
साल के आखिर से मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली प्रतिष्ठित
एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड ने रविवार को टीम घोषित कर दी। पहले इस दौरे को
होने न होने को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। इसका मुख्य कारण
था कोविड-19 को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया में जारी कड़ा प्रोटोकॉल। वहां
बायोबबल के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं। ऐसे में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड
(ईसीबी) और अंग्रेज खिलाड़ी इनमें कुछ ढिलाई देने की मांग कर रहे थे। अब
दोनों बोर्ड के बीच बातचीत हो चुकी है और वे दौरे के लिए रजामंद हो गए हैं।
इंग्लैंड की 17 सदस्यों की टीम में तीन स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स,
जोफ्रा आर्चर व सैम करन को जगह नहीं मिली है। स्टोक्स व आर्चर चोट और अन्य
वजहों से लंबे वक्त से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं। करन हाल ही
आईपीएल में चोटिल हो गए थे। टीम में 10 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पहली बार
ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज खेलेंगे।
ये है टीम और एशेज सीरीज का कार्यक्रम
टीम : जो
रूट (कप्तान), जोनाथन बेयरस्टॉ, स्टुअर्ट ब्रॉड, रॉरी बर्न्स, जोस बटलर,
जैक क्रॉली, हसीब अहमद, डैन लॉरेंस, डेविड मलान, ओली पोप, जैक लीच, क्रेग
ओवर्टन, ओली रोबिनसन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन, डोमिनिक बेस।
हेड कोच : क्रिस सिल्वरवुड।
शेड्यूल : पहला टेस्ट 8-12
दिसंबर तक ब्रिसबेन में, दूसरा टेस्ट 16-20 दिसंबर तक एडिलेड में, तीसरा
टेस्ट 26-30 दिसंबर तक मेलबोर्न में, चौथा टेस्ट 5-9 जनवरी तक सिडनी में
तथा पांचवा टेस्ट 14-18 जनवरी तक पर्थ में होगा।