भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए आस्ट्रेलिया ने घोषित की प्लेइंग इलेवन, पैट कमिंस ने की वापसी

नई दिल्ली। एशिया कप 2023 के खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने से पहले कंगारू टीम के खिलाफ यह वनडे सीरीज टीम इंडिया की तैयारी के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अब इस वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज के जरिए पैट कमिंस ने वापसी कर ली है जो इंजरी की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्रिकेट सीरीज नहीं खेल पाए थे और उनकी गैरमौजूदगी में कंगारू टीम की कप्तानी मिचेल मार्श ने की
थी।

कमिंस, स्मिथ, मैक्सवेल की हुई वापसी

ऑस्ट्रेलिया ने जिस 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है उसमें कप्तान पैट कमिंस ने वापसी की है तो वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान बाएं हाथ में हुए फ्रैक्चर की वजह से टीम के ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। इनके अलावा टीम में मैट शॉर्ट, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशाने, तनवीर संगा और नाथन एलिस को भी शामिल किया गया है जो भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल की भी वापसी हुई है।दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितंबर, दूसरा मैच 24 सितंबर को जबकि तीसरा मैच 27 सितंबर को मोहाली, राजकोट और इंदौर में खेला जाएगा। इस वनडे सीरीज के लिए अभी भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का शेड्यूल

22 सितंबर – पहला वनडे मैच – मोहाली

24 सितंबर – दूसरा वनडे मैच – इंदौर

27 सितंबर – तीसरा वनडे मैच – राजकोट

वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशाने, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस , डेविड वॉर्नर, एडम जंपा।