Aus. Vs Pak: आमिर जमाल ने रचा इतिहास, बने पाकिस्तान के पहले ऐसे गेंदबाज

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज आमिर जमाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीन मैच की टेस्ट सीरीज में इतिहास रच दिया है। वह अपने देश के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने तीन या उससे कम मैचों की डेब्यू सीरीज में 18 विकेट चटकाए हैं। जी हां, उन्होंने यह कारनामा सिडनी में जारी तीसरे टेस्ट में 6 विकेट हॉल लेकर किया। पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 313 रन बोर्ड पर लगाए थे, इस स्कोर के सामने मेजबान टीम 299 रनों पर ढेर हो गई। आमिर ने यहां अपने करियर का तीसरा 5 विकेट हॉल लिया।

आमिर जमाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में डेब्यू किया था। वह अभी तक इस सीरीज में संयुक्त रूप से सबसे अधिक 18 विकेट चटका चुके हैं। उनके अलावा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इस सीरीज में इतने विकेट चटकाए हैं।

आमिर ने गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी इस सीरीज में तबाही मचाई है। सिडनी में जारी तीसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने शानदार 82 रन बनाए, उनकी इस इनिंग के दम पर ही पाकिस्तान 313 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा। आमिर अभी तक इस सीरीज में बाबर आजम और इमाम उल हक से अधिक 125 रन बना चुके हैं।

आमिर जमाल इसी शानदार प्रदर्शन के दम पर ऐसे तीसरे विजिटिंग खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में खेली तीन मैच की सीरीज में 125 रन बनाने के साथ 15 विकेट चटकाए हो। उनसे पहले यह कारनाम इंग्लैंड के इयान बॉथम और उनके हमवतन वसीम अकरम कर चुके हैं।

बात मुकाबले की करें तो पहली पारी के बाद पाकिस्तान ने 14 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। मैच में दो दिन का खेल बाकी है, ऐसे में पाकिस्तान की नजरें कल का पूरा दिन खेलकर कंगारुओं को 400 से अधिक रनों का लक्ष्य देने पर होगी।