ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले चौथे टेस्ट की शुरुआत से पहले आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजी क्रम में बड़ी गिरावट आई है। यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और शुभमन गिल नीचे खिसक गए हैं।
पर्थ टेस्ट के बाद टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंचे जायसवाल एक स्थान गिरकर पांचवें नंबर पर आ गए हैं। खराब फॉर्म से गुजर रहे पंत दो स्थान गिरकर 11वें नंबर पर आ गए हैं। गिल चार स्थान गिरकर 20वें नंबर पर खिसक गए हैं।
कोहली भी एक पायदान नीचे खिसककर 21वें नंबर पर आ गए हैं। कप्तान रोहित के लिए यह स्थिति बद से बदतर होती जा रही है, क्योंकि उन्होंने पांच पायदान गंवाए हैं और फिलहाल टेस्ट रैंकिंग में 35वें नंबर पर हैं। भारतीय कप्तान आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने अपने पिछले पांच टेस्ट मैचों में से चार गंवाए हैं, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में वाइटवॉश भी शामिल है।
सीरीज की शुरुआत से पहले टीम में राहुल की जगह अनिश्चित थी, लेकिन वे रैंकिंग में 10 पायदान ऊपर चढ़कर 40वें नंबर पर पहुंच गए हैं। राहुल सीरीज में भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, उन्होंने तीन मैचों में 47 की औसत और 50 के स्ट्राइक रेट से 235 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक और 84 का सर्वोच्च स्कोर शामिल है।
जडेजा ने भी नौ पायदान की छलांग लगाई है और वे रैंकिंग में 42वें नंबर पर पहुंच गए हैं। जडेजा पर्थ और एडिलेड टेस्ट में नहीं खेले थे। लेकिन उन्होंने ब्रिसबेन टेस्ट की पहली पारी में 77 रन बनाए, जिससे भारत को गाबा में फॉलोऑन से बचने में मदद मिली।
भारत ने पर्थ टेस्ट 295 रन से जीता, लेकिन एडिलेड टेस्ट 10 विकेट से हार गया। गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद, सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। 26 दिसंबर से शुरू होने वाले एमसीजी टेस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही बढ़त हासिल करना चाहेंगे।