Asian Games 2023: टीम इंडिया को लगा झटका, शिवम माही चोटिल, उमरान मलिक को मिल सकता है मौका

नई दिल्ली। एशियन गेम्स 2023 में जाने वाली भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट की तैयारी शुरू करने से पहले ही झटका लगा है। बेंगलुरु में टीम को दो हफ्ते के कैंप में हिस्सा लेना था लेकिन इस कैंप में शामिल होने से पहले ही युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी चोटिल हो गए हैं। बीसीसीआई जल्द ही मावी के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर सकती है। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारतीय टीम चीन में होने वाले एशियन गेम्स में हिस्सा लेगी।

एशियन गेम्स के खेल गांव में खिलाड़ियों की संख्या और रहने को लेकर काफी सख्त नियम है और इसी वजह से बीसीसीआई टीम के साथ कोई रिजर्व खिलाड़ी नहीं भेज सकता। मैनेजमेंट ने विदर्भ के तेज गेंदबाज यश ठाकुर को स्टैंडबाई में रखा था लेकिन वह भी चोटिल हैं। यश को पीठ में चोट लगी है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक अब बीसीसीआई शिवम मावी की जगह के लिए अब उमरान मलिक पर भरोसा जता सकता है।

शिवम मावी को कहां चोट लगी है इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई लेकिन यह तय माना जा रहा है कि मावी चीन नहीं जा सकेंगे। यह भारतीय युवा गेंदबाज उमरान मलिक के लिए अच्छा मौका है जो कि टीम में वापसी का रास्ता खोज रहे हैं।

एशियन गेम्स में पुरुष की बी टीम और महिलाओं की मुख्य टीम हिस्सा लेने वाली है। इन गेम्स में T-20 फॉर्मेट में मैच खेले जाएंगे। महिला टीम के मैच 19 से 28 सितंबर के बीच खेले जाएंगे वहीं पुरुष टीम के मुकाबले 28 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच होंगे। इसी बीच मुख्य टीम इंडिया वर्ल्ड कप के मुकाबले भी खेल रही होगी। महिला टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर को दी गई है वहीं टीम के कोच ऋषिकेश कांनिकर होंगे वहीं पुरुष टीम वीवीएस लक्ष्मण के साथ चीन जाएगी।