Asian Games 2023: क्रिकेट में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हरा जीता कांस्य पदक

नई दिल्ली। एशिया कप 2023 में बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम फाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी तो वहीं निदा डार की कप्तानी में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को एशियन गेम्स 2023 में निराश होना पड़ा। यह टीम महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में कोई मेडल नहीं जीत पाई और तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में बांग्लादेश के हाथों हारकर इस टीम को चौथे स्थान पर रहते हुए संतोष करना पड़ा। पाकिस्तान को हराकर बांग्लादेश ने महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीता तो वहीं फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया जबकि श्रीलंका को सिल्वर मेडल मिला।

एशियन गेम्स 2023 के महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में पाकिस्तान का सामना बांग्लादेश के साथ हुआ, लेकिन इस टीम को हार मिली और यह टीम कांस्य पदक जीतने से भी चूक गई। इस मैच में बांग्लादेश टीम की कप्तान निगार सुल्ताना ने टॉस जीतकर पर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन यह टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 64 रन पर सिमट गई।

बांग्लादेश की तरफ से पहली पारी में शोमा अख्तर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए तो वहीं पाकिस्तान की तरफ से सदफ शमास ने 13 रन, कप्तान निदा डार ने 14 रन जबकि अलिया रियाज ने 17 रन की पारी खेली। बांग्लादेश को जीत के लिए 65 रन का टारगेट मिला था और इस टीम ने 18.2 ओवर में 5 विकेट पर 65 रन बनाकर मैच को 5 विकेट से जीत लिया। बांग्लादेश के लिए सोमा अख्तर ने सबसे ज्यादा नाबाद 14 रन बनाए जबकि कप्तान निगार सुल्ताना सिर्फ 2 रन ही बना पाईं।