Asia Cup 2023: पाकिस्तान पर जीत के साथ ही इस रिकॉर्ड पर धोनी से आगे निकलेंगे रोहित

नई दिल्ली। एशिया कप 2023 के सुपर चार मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम को अपना पहला मैच बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान के खिलाफ 10 सितम्बर को खेलना है। दोनों देशों के बीच यह मुकाबला रविवार को कोलंबो में खेला जाएगा। इस मैच में अगर भारतीय टीम को जीत मिलती है तो रोहित शर्मा एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करते हुए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ देंगे। रोहित शर्मा को एमएस धोनी को पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ एक जीत की जरूरत है।

एमएस धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ने से एक जीत दूर हैं हिटमैन

भारत की तरफ से आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप को मिलाकर सबसे ज्यादा जीते हुए मैच का हिस्सा अब तक रोहित शर्मा और एमएस धोनी रहे हैं। हिटमैन रोहित और धोनी इन दोनों इवेंट को मिलाकर अब तक उन 71-71 मैचों का हिस्सा रहे हैं जिसमें टीम इंडिया को जीत मिली है। अब अगर भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 के सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्तान को हरा दिया तो रोहित शर्मा, एमएस धोनी से आगे निकल जाएंगे। यानी भारत की तरफ से वह आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप को मिलाकर सबसे ज्यादा जीते हुए मैचों (72) का हिस्सा बन जाएंगे।

भारत की तरफ से आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप को मिलाकर सबसे ज्यादा जीते हुए मैच का हिस्सा बने खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली मौजूद हैं जो अब तक 65 जीते हुए मैच का हिस्सा रहे हैं तो वहीं चौथे नंबर पर 58 मैचों के साथ युवराज सिंह मौजूद हैं। इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर 48 मैच के साथ सुरेश रैना तो वहीं 47 मैचों के साथ सचिन तेंदुलकर छठे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में रवींद्र जडेजा सातवें जबकि आर अश्विन आठवें नंबर पर हैं।

आईसीसी+एशिया कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा जीत का हिस्सा बनने वाले भारतीय खिलाड़ी

71 मैच – रोहित शर्मा

71 मैच – एमएस धोनी

65 मैच – विराट कोहली

58 मैच – युवराज सिंह

48 मैच – सुरेश रैना

47 मैच- सचिन तेंदुलकर

45 मैच – रवींद्र जडेजा

43 मैच – आर अश्विन