एशिया कप में सुपर-4 के तहत कोलंबो में 10 सितंबर को खेले जाने वाले भारत बनाम पाकिस्तान के मैच को लेकर कहा जा रहा है कि इन दोनों टीमों के मध्य खेला जाने वाला यह मैच भी बारिश के कारण रद्द हो सकता है। गौरतलब है कि इससे पूर्व एशिया कप- 2023 के लिए कोलम्बो में खेला गया भारत पाकिस्तान का मैच बारिश के चलते रद्द करना पड़ा था। भारत ने अपनी पारी खेल ली थी, लेकिन पाकिस्तान को एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिला था। दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला था।
श्रीलंका मौसम विभाग ने 10 सितम्बर को भारत पाक मैच के दिन बारिश होने के 90 प्रतिशत आसार जताए हैं। अगर ऐसा होता है तो मान लीजिए कि उस दिन खेल पूरा नहीं हो सकेगा। हालांकि कोलंबो के मैदान में जल निकासी की व्यवस्था अच्छी है, लेकिन जब लगातार बारिश होती है तो ग्राउंड स्टाफ के लिए उसे हटाना आसान नहीं होता है। रिजर्व डे के अगले दिन फिर भारत का मैच
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत बनाम पाकिस्तान के सुपर-4 राउंड के मैच में अगर बारिश विलेन बनी तो ये मुकाबला अगले दिन रखे गए रिजर्व डे पर जाएगा। हालांकि 11 सितंबर रिजर्व डे पर मैच जाने से टीम इंडिया को अगले दिन 12 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ लगातार दूसरा मैच खेलना होगा।