Asia Cup 2023: श्रीलंका ने बांगलादेश को दिया 258 रन का लक्ष्य, शतक से चूके समरविक्रमा

नई दिल्ली। एशिया कप में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 258 रन का टारगेट दिया है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने 9 विकेट पर 257 रन बनाए। सुपर-4 स्टेज के दूसरे मैच में सदीरा समरविक्रमा ने 93 रन बनाए, श्रीलंका से कुसल मेंडिस ने भी फिफ्टी लगाई। वहीं बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद और तस्कीन अहमद ने 3-3 विकेट झटके। शोरिफुल इस्लाम को 2 विकेट मिले। जबकि एक बैटर रन आउट भी आउट।

दसुन शनाका 24 रन ही बना सके

श्रीलंका से कप्तान दसुन शनाका 24 रन बनाकर हसन महमूद का शिकार हुए। दिमुथ करुणारत्ने 18 रन, कुसल मेंडिस (50 रन), चरिथ असालंका (10 रन), धनंजय डी सिल्वा (6 रन) और दसुन शनाका (24 रन) आउट हो गए।

समरविक्रमा ने 93 रन बनाए

नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए आए समरविक्रमा बेहतरीन लय में नजर आए। उन्होंने 45 गेंदों में अपने वनडे करियर का पांचवां अर्धशतक पूरा किया। लगातार गिर रहे विकेटों के बीच उन्होंने एक छोर संभाले रखा और टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। समरविक्रमा ने 72 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 93 रन बनाए हैं। वह पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए। उन्होंने अपने वनडे करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया है।

मेंडिस की लगातार दूसरी फिफ्टी

तीसरे नंबर पर खेलने उतरे कुसल मेंडिस ने लगातार दूसरे वनडे में फिफ्टी जमाई। उन्होंने 73 बॉल पर 50 रन बनाए। कुसल ने अपनी पारी में 6 चौके और एक छक्का जमाया। इस पारी में मेंडिस ने निसांका के साथ 74 रनों की साझेदारी की। उन्हें शोरिफुल इस्लाम ने तस्कीन अहमद के हाथों कैच कराया।

निसांका और मेंडिस ने संभाला

34 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद निसांका ने कुसल मेंडिस के साथ मिलकर श्रीलंकाई पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 107 बॉल पर 74 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को शोरिफुल इस्लाम ने निसांका को आउट करके तोड़ा।