नई दिल्ली। एशिया कप 2023 के सुपर 4 राउंड में रविवार को भारत के खिलाफ होने वाले हाईवोल्टेज मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है। बाबर आजम ने आखिरी मैच की प्लेइंग 11 के साथ ही भारत के खिलाफ उतरने का फैसला किया है। प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद नवाज को जगह नहीं है। उनकी जगह ऑलराउंडर फहीम अशरफ को बरकरार रखा है। गेंदबाजी डिपार्टमेंट में भी कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है।
सुपर 4 का पहला मैच जीत चुकी है पाकिस्तान
गौरतलब है कि सुपर 4 राउंड की शुरुआत हो चुकी है और पाकिस्तान ने अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। उस मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया था। भारत सुपर 4 का अपना पहला मुकाबला खेलेगी। इससे पहले भारत-पाकिस्तान ग्रुप स्टेज में भी भिड़े थे, लेकिन वह मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। पाकिस्तान की टीम एक भी गेंद बल्लेबाजी नहीं कर पाई थी। भारत ने 49 ओवर बल्लेबाजी की थी। बारिश ने डाला व्यवधान तो
कल खेले जाने वाले इस हाई वोल्टेज मैच में अगर बारिश की वजह से बाधा डलती है तो इसे 11 सितम्बर को रिजर्व डे पर फिर से खेला जाएगा। मैच वहीं से शुरू होगा जहाँ पर खत्म हुआ था। रिजर्व डे सुपर-4 के मैचों में सिर्फ भारत-पाकिस्तान के लिए नियमों में बदलाव करके रखा गया है।