ASIA Cup 2023: प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मैं अपने नाम करूंगा

नई दिल्ली। एशिया कप 2023 में सुपर-4 स्टेज के मैच शुरू हो चुके हैं। सुपर-4 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेल गया, जिसमें पाकिस्तान ने जीत हासिल करते हुए प्वाइंट्स टेबल शीर्ष पर जगह बना ली है। वहीं भारतीय टीम इंडिया सुपर-4 में अपना पहला मैच 10 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेगी। इससे पहले एक पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने बड़ा ऐलान कर दिया है। इस गेंदबाज ने कहा कि वह एशिया कप 2023 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड अपने नाम करना चाहते हैं।

दरअसल, एशिया कप में सुपर 4 के पहले मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया है। इस मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने बांग्लादेश के 4 विकेट चटकाए हैं। इस जबरदस्त प्रदर्शन के लिए हारिस को प्लेअर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है।

मैच के बाद हारिस ने कहा कि वह इस एशिया कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी जीतना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने यहां बहुत मैच खेले हैं। हमारे दर्शक हमेशा यह चाहते हैं कि हम यहां अच्छा परफॉर्म करें। उन्होंने कहा कि इस पिच पर हार्ड लेंथ खेलना मुश्किल था। मुझे यॉर्कर करने की जरुरत नहीं पड़ी। मैं ऐसे ही कड़ी मेहनत करुंगा और इस एशिया कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीतना चाहूंगा।

अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

यहां बता दें कि हारिस रउफ एशिया कप 2023 में अभी तक सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक खेले कुल 3 मैच में 9 विकेट अपने नाम किए हैं। हारिस ने भारत के खिलाफ भी 3 विकेट चटकाए थे। उन्होंने शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को पवेलियन भेजा था। अगर हारिस इसी तरह का प्रदर्शन आगे भी दोहराते हैं तो पूरी उम्मीद है कि वही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट खिताब जीतें।